karnataka deputy cm dk shivakumar announces to provide space to nandini dairy company on 8 metro stations ann

Karnataka Deputy CM DK Shivakumar: कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार ने राज्य में जारी अमूल कियोस्क के विवाद के बीच एक बड़ी घोषणा की है. उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा कि कर्नाटक मिल्क फेडरेशन (KMF) को बेंगलुरु के आठ मेट्रो स्टेशनों पर नंदिनी आउटलेट्स को खोलने के लिए जगह उपलब्ध कराई जाएगी. कर्नाटक सरकार ने यह कदम शहर के नम्मा मेट्रो नेटवर्क पर अमूल कियोस्क की मौजूदगी को लेकर जारी राजनीतिक घमासान के बीच उठाया है.

BMRCL ने मेट्रो स्टेशनों पर डेयरी आउटलेट्स खोलने के लिए जारी किया था ग्लोबल टेंडर

उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने अपने सरकारी आवास पर पत्रकारों से बात करते हुए यह स्पष्ट किया कि बेंगलुरु मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BMRCL) ने पूर्व में मेट्रो स्टेशनों पर डेयरी आउटलेट्स खोलने के लिए एक ग्लोबल टेंडर जारी किया था. उस वक्त आउटलेट्स के लिए सिर्फ अमूल ने आवेदन किया था. इसी का नतीजा है कि अमूल ने दो मेट्रो स्टेशनों पर पहले ही अपने कियोस्क को शुरू कर लिया है.

अमूल के मौजूदा आउटलेट्स को बंद करना सही नहीं- डीके शिवकुमार

उन्होंने कहा, “राज्य में मेट्रो स्टेशनों पर मौजूदा अमूल आउटलेट्स को बंद करना सही नहीं होगा. हालांकि, अब हमने कर्नाटक मिल्क फेडरेशन (KMF) को बेंगलुरु मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BMRCL) को अपना आवेदन देने का निर्देश दिया है और उन्हें बचे हुए बेंगलुरु के आठ स्टेशनों पर नंदिनी आउटलेट्स को लगाने की अनुमति दी जाएगी.”

गुजरात की डेयरी कंपनी के कर्नाटक में आने पर छिड़ गया राजनीतिक और क्षेत्रीय विवाद

कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार का इस मामले पर बयान ऐसे समय पर सामने आया है जब गुजरात बेस्ड डेयरी कंपनी अमूल के कर्नाटक में प्रवेश और मेट्रो स्टेशनों पर आउटलेट्स खोलने को लेकर राजनीतिक और क्षेत्रीय विवाह छिड़ा हुआ है. अमूल कंपनी के राज्य में आउटलेट्स खुलने के बाद कई प्रो-कन्नड़ संगठनों और राजनीतिक नेताओं ने नंदिनी के मार्केट शेयर पर संभावित असर को लेकर विरोध जताया है.

सरकार ने नंदिनी ब्रैंड को बढ़ावा देने के लिए दोहराई प्रतिबद्धता

राज्य के लोकल ब्रैंड्स को बढ़ावा देने की राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए शिवकुमार ने भरोसा दिलाया है कि नंदिनी कर्नाटक के डेयरी सेक्टर में प्रमुख भूमिका निभाना जारी रखेगी और अब मेट्रो स्टेशनों पर उसके आउटलेट्स खुलने के बाद उसकी मौजूदगी और बढ़ेगी. वहीं, अब BMRCL KMF के आवेदन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने और नम्मा मेट्रो परिसर में नंदिनी की मौजूदगी बढ़ाने की दिशा में कार्रवाई करने की उम्मीद है.

(रिपोर्ट- पिंकी राजपुरोहित)

Read More at www.abplive.com