Trump and Asim Munir lunch controversy: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प बुधवार (18 जून, 2025) को व्हाइट हाउस में दोपहर के भोजन के लिए पाकिस्तानी सेना प्रमुख असीम मुनीर की मेजबानी करेंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार, व्हाइट हाउस की ओर से जारी एक एडवाइजरी में कहा गया है, “राष्ट्रपति इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ पाकिस्तान के सेनाध्यक्ष के साथ दोपहर का भोजन करेंगे।” वहीं, कांग्रेस ने ट्रंप के साथ मुनीर को लंच के लिए आमंत्रित किए जाने को भारत कूटनीति और प्रधानमंत्री मोदी के लिए एक बहुत बड़ा झटका बताया है।
पढ़ें :- Iran–Israel War: नहीं करेंगे सरेंडर, इस्राइल ने हमला कर की बड़ी गलती…युद्ध के बीच ईरान के सुप्रीम लीडर की हुंकार
द हिन्दू की रिपोर्ट्स के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का पाकिस्तान के सेना प्रमुख के साथ दोपहर का भोजन दोपहर 1 बजे (स्थानीय समयानुसार) व्हाइट हाउस के कैबिनेट रूम में होगा। इससे पहले ट्रम्प ने जी7 नेताओं के शिखर सम्मेलन के लिए कनाडा के कनानास्किस की अपनी यात्रा को बीच में ही रोक दिया था और वे मंगलवार की सुबह (17 जून, 2025) को वाशिंगटन लौट आए, क्योंकि हाल ही में इजरायल-ईरान संघर्ष के कारण मध्य पूर्व में तनाव बढ़ गया था। एजेंडा प्रकाशित नहीं किया गया है, लेकिन अधिकारियों को उम्मीद है कि दोनों व्यक्ति क्षेत्रीय सुरक्षा, आतंकवाद विरोधी और द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा करेंगे। यह बैठक 15 वर्षों में इस स्तर पर पहली है और पिछले महीने भारत-पाकिस्तान संघर्ष और ईरान में इजरायल के हमले के बाद हुई है।
कांग्रेस ने साधा निशाना
पाकिस्तानी सेना प्रमुख को व्हाइट हाउस में लंच के लिए आमंत्रित किए जाने पर कांग्रेस ने निशाना साधा है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा, ‘पाकिस्तानी फील्ड मार्शल असीम मुनीर को आज व्हाइट हाउस से अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ भोजन करने का निमंत्रण मिला है। असीम मुनीर ने जनरल रहते हुए आग लगाने वाली एक भड़काऊ बात कही थी, जिसका संबंध सीधा पहलगाम में हुए आतंकी हमले से था। अब उसी असीम मुनीर को व्हाइट हाउस में भोजन के लिए आमंत्रित करना हमारी कूटनीति और प्रधानमंत्री मोदी के लिए एक बहुत बड़ा झटका है। कुछ दिन पहले US सेंट्रल कमांड के चीफ Michael Kurilla ने पाकिस्तान के लिए ‘अभूतपूर्व’ शब्द का इस्तेमाल किया था, जबकि हम तो कहते हैं पाकिस्तान ही आतंक के लिए जिम्मेदार है।’
कांग्रेस ने जयराम रमेश की ओर से बयान जारी कर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘इतना ही नहीं, खुद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 14 बार यह दावा किया है कि उनकी मध्यस्थता के कारण भारत-पाकिस्तान का युद्ध रुक गया था और मैंने दोनों देशों को ट्रेड की बात कही थी। इस दावे पर पधानमंत्री मोदी ने 37 दिनों तक कुछ नहीं कहा। अब आज विदेश सचिव ने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी और डोनाल्ड ट्रंप के बीच 35 मिनट तक फोन पर बात हुई। हमारा कहना है कि विदेश सचिव ने प्रधानमंत्री के जिस बयान की चर्चा की है, वही बात खुद PM मोदी सर्वदलीय बैठक में क्यों नहीं कहते? हम चाहते थे कि प्रधानमंत्री मोदी यही बात संसद के विशेष सत्र में कहें।’
पढ़ें :- ईरान के टॉप लीडर खामनेई को मारने का कोई इरादा नहीं, ‘बिना शर्त आत्मसमर्पण’ : डोनॉल्ड ट्रंप
पाकिस्तानी फील्ड मार्शल असीम मुनीर को आज व्हाइट हाउस से अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ भोजन करने का निमंत्रण मिला है। असीम मुनीर ने जनरल रहते हुए आग लगाने वाली एक भड़काऊ बात कही थी, जिसका संबंध सीधा पहलगाम में हुए आतंकी हमले से था।
अब उसी असीम मुनीर को व्हाइट हाउस… pic.twitter.com/JwkUPNRZ2N
— Congress (@INCIndia) June 18, 2025
कांग्रेस महासचिव ने आगे कहा, ‘अच्छी बात है कि प्रधानमंत्री मोदी और डोनाल्ड ट्रंप के बीच बात हुई है। अब भारत लौटने के बाद प्रधानमंत्री मोदी को एक सर्वदलीय बैठक रखकर इस बातचीत से विपक्ष के नेताओं को अवगत कराना चाहिए, लेकिन हमारा सवाल है कि प्रधानमंत्री मोदी चर्चा से क्यों भाग रहे हैं? हालांकि, अभी देखना होगा कि इस बातचीत के बारे में ट्रंप का क्या बयान आएगा, लेकिन हम विदेश सचिव की बात मान रहे हैं। हम तो चाहते हैं कि PM मोदी सर्वदलीय बैठक बुलाएं और ट्रंप से जो बातचीत हुई, उसे दोहरा दें।’
पढ़ें :- Donald Trump India Visit: अमेरीकी राष्ट्रपति ट्रंप करेंगे भारत का दौरा, पीएम मोदी का न्योता स्वीकार
Read More at hindi.pardaphash.com