Welcome To The Jungle की रिलीज में देरी की वजह पैसा नहीं, बल्कि है लोकेशन! जानें कब और कहां होगी बाकी की शूटिंग

Welcome To The Jungle: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की मल्टी-स्टारर फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ इन दिनों एक बार फिर चर्चा में है. फिल्म को लेकर यह खबर आई थी कि फिल्म आर्थिक कारणों से बीच में लटकी हुई है, लेकिन सूत्रों ने इन अफवाहों को खारिज करते हुए कहा कि शूटिंग में देरी का कारण सिर्फ लोकेशन से जुड़ी परेशानियां बताई हैं. कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के कारण इस फिल्म की शूटिंग को बीच में रोकना पड़ा है. बताया जा रहा है कि फिल्म का अगला शेड्यूल कश्मीर में ही होना था, लेकिन सुरक्षा कारणों की वजह से शूटिंग की इजाजत नहीं मिल पाई है.

कश्मीर के वादियों में होनी थी शूटिंग 

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि ‘वेलकम टू द जंगल’ की करीब 70 प्रतिशत शूटिंग पहले ही पूरी हो चुकी है. बाकी 30 प्रतिशत शूटिंग कश्मीर की खूबसूरत वादियों में होनी थी, जिसमें बड़े पैमाने पर सेट तैयार किया गया था. इसमें 250 से ज्यादा घोड़े, हेलीकॉप्टर और करीब 1200 जूनियर आर्टिस्ट्स की मौजूदगी शामिल थी. लेकिन हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने वहां शूटिंग की मंजूरी नहीं दी. हालांकि फिल्म पूरी तरह से नहीं रुकी है. टीम अब बारिश खत्म होने के बाद किसी दूसरी लोकेशन पर शूटिंग शुरू करने की प्लानिंग कर रही है. मेकर्स इस शेड्यूल को “मैराथन फिनाले” की तरह शूट करने की तैयारी में हैं. 

फिल्म के स्टारकास्ट के नाम 

फिल्म के प्रोमो में ही इसकी सुंदरता देखने को मिली थी. प्रोमो में अक्षय कुमार के साथ संजय दत्त, सुनील शेट्टी, अरशद वारसी, परेश रावल, जॉनी लीवर, राजपाल यादव, तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े, कीकू शारदा, मीका सिंह, दलेर मेहंदी, रवीना टंडन, लारा दत्ता, दिशा पटानी और जैकलीन फर्नांडिस जैसे सितारे दिखाई दिए थे. हालांकि अब यह खबर है कि संजय दत्त इस फिल्म का हिस्सा नहीं रहेंगे. आपको बता दें कि इस फिल्म के दो पार्ट ‘वेलकम’ (2007) और ‘वेलकम बैक’ (2015) ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल का प्रदर्शन किया था. अब तीसरे पार्ट ‘वेलकम टू जंगल’ को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह है.

ये भी पढ़ें: Akshay Kumar: एक साल में 4 फिल्म करने पर अक्षय कुमार ने तोड़ी चुप्पी, ट्रोल्स को दिया करारा जवाब

ये भी पढ़ें: Top 5 Movies on JioHotstar: बॉलीवुड से लेकर साउथ तक, जियोहॉटस्टार पर बवाल मचा रही है ये फिल्में, देखें लिस्ट

Read More at www.prabhatkhabar.com