थंगमायिव ज्वैलरी (टीएमजेएल) के शेयर बीते एक साल में 41 फीसदी चढ़े हैं। कंपनी को गोल्ड की कीमतों में उछाल के बावजूद गोल्ड ज्वैलरी की मांग मजबूत बने रहने की उम्मीद है। ग्रामीण इलाकों में सेंटिमेंट बेहतर हुआ है, जिसका असर गोल्ड की डिमांड पर दिख रहा है। कंपनी का मानना है कि मीडियम टर्म में ग्रोथ अच्छी रह सकती है। हाल में कंपनी ने राइट्स इश्यू से फंड जुटाया है। इससे कंपनी की बैलेंसशीट को मजबूती मिलेगी।
Thangamayil Jewellery (TMJL) तमिलनाडु में अपनी मौजूदगी बढ़ रही है। नए कस्टमर्स को अट्रैक्ट करने के लिए कंपनी शहरों में अपनी मौजूदगी बढ़ाने पर फोकस कर रही है। कंपनी का मार्जिन और रिटर्न रेशियो जल्द सामान्य स्तर पर आ जाने की उम्मीद है। टीएमजेएल इंडिया की उन मुट्ठीभर ज्वैलरी कंपनियों में शामिल है, जिनके ब्रांड बहुत स्ट्रॉन्ग हैं। कंपनी का मैनेजमेंट अच्छा है और कस्टमर बेस बढ़ रहा है।
बीते एक साल में सोने की कीमतें 45 फीसदी चढ़ी हैं। इसके बावजूद ज्वैलरी की डिमांड स्ट्रॉन्ग बनी हुई है। टीएमजेएल का कहना है कि कंज्यूमर सेंटिमेंट बुलिश बना हुआ है। FY26 की शुरुआत पॉजिटिव सेंटिमेंट के साथ हुई है। इस वित्त वर्ष में कंपनी को ग्रोथ 20-25 फीसदी रहने की उम्मीद है। कंपनी नेटवर्क के विस्तार पर फोकस कर रही है। इस वित्त वर्ष में इसने 10 आउटलेट्स ओपन करने का प्लान बनाया है। इस साल मार्च में कंपनी के स्टोर की संख्या 60 थी।
कंपनी का प्लान मेट्रो शहरों के साथ ही तमिलनाडु में टियर 2, टियर 3 और टियर 4 शहरों में मौजूदगी बढ़ाने पर है। इसकी बड़ी वजह यह है कि तमिलनाडु देश का सबसे बड़ा ज्वैलरी मार्केट है। इंडिया में गोल्ड की कुल डिमांड में तमिलनाडु की हिस्सेदारी 25 फीसदी है। अभी कंपनी का फोकस शहरी बाजारों पर है, जिससे यह डिजी लॉकर शुरू करने जा रही है। इसमें कंज्यूमर गोल्ड खरीदने के लिए तय समय पर पैसा डिजिटल तरीके से डिपॉजिट कर सकेंगे।
टीएमजेएल नए आउटलेट्स ओपन करने के साथ ही अपने मौजूदा आउटलेट्स को अपग्रेड कर रही है। इस साल मार्च में कंपनी ने राइट्स इश्यू पेश किया था। इससे उसने 510 करोड़ रुपये जुटाए थे। इसके तहत कंपनी ने 1,400 रुपये प्रति शेयर की दर पर 36.4 लाख शेयर इश्यू किए थे। राइट्स इश्यू के बाद 12 फीसदी का इक्विटी डायल्यूशन हुआ है। कंपनी राइट्स इश्यू से हासिल पैसे का इस्तेमाल नए स्टोर ओपन करने के लिए करेगी।
TMJL के शेयरों में FY27 की अनुमानित अर्निंग्स के 26 गुना पर ट्रेडिंग हो रही है। इनवेस्टर्स लंबी अवधि के लिए इस स्टॉक में इनवेस्ट कर सकते हैं। लोगों की ब्रांडेड ज्वैलरी में दिलचस्पी बढ़ रही है। इसका फायदा टीएमजेएल जैसी कंपनियों को मिलेगा, जिनका डिस्ट्रिब्यूशन नेटवर्क स्ट्रॉन्ग है। 18 जून को कंपनी का शेयर 1.71 फीसदी चढ़कर 1,915 रुपये पर बंद हुआ।
Read More at hindi.moneycontrol.com