Jaunpur News: महज दो साल की शादी और उसमें तीसरे की एंट्री. अचानक पति को पता चला कि पत्नी का एक प्रेमी भी है. पत्नी जब एक बार विदाई कर मायके गयी तो वहां से प्रेमी संग भाग गई. किसी तरह पति उसे वापस अपने घर लाया. इसके बाद भी पत्नी फोन पर पुराने आशिक से बात करती ही रही. इससे आजिज़ आकर पति ने अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी संग करवा दी. उसको अपने हाथों विदा कर खुद घर लौट आया. अब ये शादी जिले भर में चर्चा का विषय बन गयी है. ये शादी सुइथाकला थाना क्षेत्र के सराय मोहिउद्दीनपुर बाजार स्थित दुर्गा मंदिर में बीते मंगलवार को हुई.
सराय मोहिउद्दीनपुर क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक नोएडा में प्राइवेट सेक्टर में नौकरी करता है. दो साल पहले धूमधाम के साथ उसकी बारात खेतासराय थाना क्षेत्र एक गांव में गयी थी. आवभगत के बाद पूरे विधि विधान से उसकी शादी हुई. विदा होकर दुल्हन घर आई. अभी तक तो सब कुछ ठीक-ठाक ही चल रहा था. कुछ ही दिनों बाद दुल्हन विदा होकर मायके गयी. वहां जाते ही वो अपने पुराने प्रेमी के साथ घर से भाग गई. इसका पता जब युवक के परिवार को हुआ तो सभी सकते में आ गए.
पत्नी के न सुधरने पर पति ने प्रेमी से करवाई शादी
पत्नी के घर से फरार हो जाने की खबर जब पति को लगी तो वह परेशान हो गया. मायके वालों से संपर्क करने के बाद उसने किसी तरह पत्नी को खोज निकाला और वापस घर ले आया. थोड़े दिन यहां रहने के बाद वह पत्नी को लेकर नोएडा चला गया. उसको लगा कि अब पत्नी यहां सुरक्षित है लेकिन, यहां आने के बाद भी पत्नी की हरकतों में सुधार नहीं आया. पति के ऑफिस जाने के बाद वह दिन भर पुराने प्रेमी से मोबाइल फोन पर बात किया करती थी.
नोएडा आने के बाद पति को लगा कि उसकी पत्नी सुधर जाएगी. इसी बीच उसने टेक्नोलॉजी का सहारा लेते हुए पता कर लिया की पत्नी पूरा-पूरा दिन अपने प्रेमी से मोबाइल फोन पर बात किया करती है. पत्नी की हरकतों में सुधार आता ना देख पति परेशान हो गया. यहां से वो पत्नी को साथ लेकर घर चला आया. उसने खेतासराय निवासी उसके प्रेमी को फोन कर अपने घर बुलाया. फिर दोनों को मंदिर में ले जाकर सात फेरे लगवा दिए.
Input By : जावेद अहमद
Read More at www.abplive.com