Nitin Gadkari Announced FASTag Annual Pass Worth Rs 3000 for 200 highway trips

FASTag Pass: निजी वाहन चालकों के लिए बड़ी राहत की खबर आ रही है। अगर आप अक्सर हाइवे पर वाहन चलाते हैं तो अब आपको बार-बार टोल पर भुगतान करने के झंझट से छुटकारा मिलने जा रहा है। इसके सा-साथ आपकी जेब पर होने वाला खर्च भी कम होने वाला है। दरअसल सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने आज ऐलान किया है कि वह नेशनल हाइवे पर आसान यात्रा के लिए फास्टैग का वार्षिक पास पेश करने वाले हैं। आइए FASTag के वार्षिक पास के बारे में विस्तार से जानते हैं कि इसमें कितनी वैधता मिलेगी, यह किन वाहनों पर लागू होगा और 1 साल में कितनी बार यात्रा कर पाएंगे।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक्स पर घोषणा करते हुए कहा कि परेशानी फ्री नेशनल हाईवे यात्रा के लिए एक अहम कदम उठाया जा रहा है, जिसमें 3,000 रुपये की कीमत वाला फास्टैग वार्षिक पास पेश कर रहे हैं जो कि 15 अगस्त, 2025 से प्रभावी होगा। नया FASTag पास नॉन-कमर्शियल प्राइवेट वाहनों जैसे कि कार, जीप और वैन के लिए लागू होगा।
1 साल के लिए FASTag पास की कीमत 3,000 रुपये होगी, जिसमें एक्टिवेशन की तारीख से एक साल तक या 200 यात्राओं तक के लिए (जो भी पहले होता है ) वैध होगा।

FASTag वार्षिक पास का यह नया सिस्टम यूजर्स को पूरे साल के लिए एक ही ट्रांजेक्शन से टोल भुगतान को आसान बनाने में मदद करेगा। यह पॉलिसी छोटी दूरी की यात्रा के दौरान बार बार टोल चुकाने पर लंबे समय से चली आ रही लोगों की परेशानी को भी दूर करेगी। इस पास का उद्देश्य टोल संबंधी शिकायतों को कम करना है, खासतौर पर 60 किलोमीटर के दायरे में स्थित टोल प्लाजा के पास रहने वाले यात्रियों के लिए फायदेमंद होगा।

कैसे मिलेगा FASTag Pass?

FASTag Pass को राजमार्ग यात्रा मोबाइल ऐप, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) और सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा। लॉन्च से पहले एक्टिवेशन और रिन्यूअल के लिए एक अलग लिंक एक्टिव किया जाएगा।

Read More at hindi.gadgets360.com