Hindi Panchang Today 19 June 2025 Aaj Subh muhurat rahukal ka samay moonrise time

Hindi Panchang 19 June 2025: 19 जून का दिन धार्मिक दृष्टि से बेहद खास है. इस दिन आयुष्मान, सौभाग्य, और उत्तर भाद्रपद नक्षत्र जैसे महत्वपूर्ण ग्रह-नक्षत्र बन रहे हैं. आइए जानते हैं शुभ समय, अशुभ काल, राहुकाल, ग्रह स्थिति और विशेष उपाय.

19 जून का पंचांग 2025 (Hindi Panchang 19 June 2025)












तिथि अष्टमी (18 जून 2025, दोपहर 1.34 – 19 जून 2025, सुबह 11.55 )
वार गुरुवार
नक्षत्र उत्तर भाद्रपद
योग आयुष्मान, सौभाग्य, सर्वार्थ सिद्धि योग
सूर्योदय सुबह 5.23
सूर्यास्त
शाम 8.46
चंद्रोदय
प्रात: 12.55
चंद्रोस्त
दोपहर 12.52
चंद्र राशि
मीन

राहुकाल और अशुभ समय (Aaj Ka Rahu kaal)









राहुकाल (इसमें शुभ कार्य न करें) दोपहर 2.07 – दोपहर 3.52
यमगण्ड काल सुबह 5.23 – सुबह 7.08
आडल योग
सुबह 5.23 – रात 11.17
विडाल योग
रात 11.17 – सुबह 5.24, 20 जून
गुलिक काल सुबह 8.53 – सुबह 10.38
पंचक
पूरे दिन

शुभ मुहूर्त (Shubh Muhurat): इस दिन से पंचक शुरू हो रहे हैं ऐसे में पांच दिन तक कोई भी शुभ कार्य नहीं करना चाहिए, वाहन-सोना आदि की खरीदारी भी ज्योतिष सलाह के बाद ही करें.

ग्रहों की स्थिति (Grah Gochar 19 June 2025)












सूर्य मिथुन
चंद्रमा मीन
मंगल सिंह
बुध मिथुन
गुरु मिथुन
शुक्र मेष
शनि मीन
राहु कुंभ
केतु सिंह

गुरुवार का विशेष महत्व (Significance)

  • गुरुवार को विष्णु जी और बृहस्पति देव की पूजा का विधान है. मान्यता है इससे दुर्भाग्य-सौभाग्य में बदल जाता है.

क्या करें: (Kya Kare)

  • इस दिन श्रीमद भागवत पुराण का पाठ करना विशेष रूप से लाभकारी है.
  • इस दिन गुरुजन को दान में कुछ खास चीजें देना शुभ माना जाता है. 

क्या न करें: (Kya Nahi Kare

  • गुरुवार के दिन केला, तुलसी और पीपल के पेड़ की कटाई-छंटाई नहीं करनी चाहिए.
  • इस दिन झाड़ू नहीं खरीदना चाहिए.

FAQs: 19 जून 2025

  1. Q.कौन सा योग बन रहा है ?
    आयुष्मान, सौभाग्य और उत्तर भाद्रपद नक्षत्र बन रहा है, जो शुभ माना गया है.
  2. Q. कौन-कौन से कार्य सफल रहेंगे?
    पंचक में शुभ कार्य करना वर्जित है.

Sawan 2025: सावन शुरू होने से पहले घर से बाहर कर दें ये चीजें, नहीं तो व्रत का फल नहीं मिलता

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें. 

Read More at www.abplive.com