इधर इजरायल ने लगातार छठे दिन ईरान पर हमला जारी रखा है. जवाबी कार्रवाई में ईरान ने इजरायली खुफिया एजेंसी मोसाद के मुख्यालय पर मिसाइल हमला करने का दावा किया है. हालांकि इस दावे की पुष्टि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नहीं हो पाई है. इस पूरे घटनाक्रम का असर वैश्विक बाजारों पर भी देखने को मिल रहा है. ईरान पर अमेरिका के संभावित हमले के डर से ब्रेंट क्रूड की कीमतों में जोरदार उछाल आया है. कच्चा तेल करीब 4 फीसदी चढ़कर 76 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच गया है.
मिडिल ईस्ट के तनाव ने अमेरिकी शेयर बाजारों को भी झटका दिया है. डाओ जोंस 300 अंक टूट गया जबकि टेक्नोलॉजी आधारित नैस्डैक इंडेक्स में 180 अंकों की गिरावट दर्ज की गई. भारत का GIFT निफ्टी भी 50 अंक टूटकर 24,835 के करीब आ गया है. हालांकि डाओ फ्यूचर्स में थोड़ी बढ़त और जापान का निक्केई 175 अंक चढ़ा है. ऐसे में अब निवेशक कंफ्यूज हो रहे हैं. और इस कंफ्यूजन का जवाब अनिल सिंघवी ने दिया है.
आज के बड़े सवाल
1. ट्रंप की ईरान को धमकी बाजार पर पड़ेगी भारी?
2. कल FIIs, DIIs दोनों की खरीदारी से मिलेगा सपोर्ट?
3. छोटे दायरे में होगा टाइमपास या टूटेगी रेंज?
4. एक्सपायरी का दिन तय, बाजार और BSE पर कैसा असर?
ईरान-इजरायल युद्ध: अब तक क्या हुआ
ट्रंप की ईरान को धमकी, बिना शर्त करो सरेंडर
हमें पता है कहां छुपा है तथाकथित ‘सुप्रीम लीडर’
हमारे लिए वह आसान टार्गेट, लेकिन अभी मारेंगे नहीं
हम नहीं चाहते मिसाइलें ईरानी नागरिकों या अमेरिकी सैनिकों पर दागी जाए
हमारा धैर्य खत्म हो रहा
ईरान के आसमान पर अब अमेरिका का नियंत्रण
ईरान से नहीं हुई कोई सीजफायर की बात
बात करने से पहले ईरान को डील करनी पड़ेगी
ट्रंप की ईरान को धमकी बाजार पर पड़ेगी भारी?
– ट्रंप चुप होने का नाम नहीं ले रहे
– उनके बयान युद्ध और भड़काने वाले
– सबको डर है अमेरिका कुछ बड़ा ना कर दे
– कच्चा तेल उछलकर $77 पर
– खतरा बढ़ने का दे रहा है संकेत
– या तो ईरान ट्रंप के दबाव में झुकेगा या युद्ध और जोर से भड़केगा
– क्या होगा कहना मुश्किल, इसलिए किसी भी तरफ बाजार में आ सकता है बड़ा मूव
कल FIIs, DIIs दोनों की खरीदारी से मिलेगा सपोर्ट?
– कल की कमजोरी में दोनों की खरीदारी के आंकड़े राहत वाले
– हालांकि FIIs की खरीदारी बड़ी नहीं करीब 500 करोड़
– और घरेलू फंड्स की खरीदारी में भी ब्लॉक डील शामिल
– Vishal Mega Mart और Zydus में कुल मिलाकर 11,100 करोड़ की ब्लॉक डील
छोटे दायरे में होगा टाइमपास या टूटेगी रेंज?
– फिलहाल तो रेंजबाउंड दिख रहे हैं बाजार
– 24500 के नजदीक रेंज टूटने का खतरा होते ही आती है रिकवरी
– 25000 के पास ऊपर निकलने की उम्मीद आते ही गिर जाते हैं बाजार
– ट्रंप साहब ही बाजार को निकालेंगे रेंज से बाहर
– 24450 के नीचे बंद होने पर रेंज नीचे टूटेगी
– 25150 के ऊपर बंद होने पर मिलेगा बड़ा ब्रेकआउट
एक्सपायरी का दिन तय, बाजार और BSE पर कैसा असर?
– एक्सपायरी का दिन तय होने से अनिश्चितता दूर
– कई लोगों का मानना है मंगलवार की एक्सपायरी NSE के लिए बेहतर
– मेरे हिसाब से एक्सपायरी का दिन दोनों के लिए न्यूट्रल
– BSE का शेयर 10 जून को 3030 के हाई से 14% नीचे
– ऐसे में आज की कमजोरी में शॉर्ट कवर करें और नई खरीदारी भी करें
– BSE Futures का सपोर्ट 2570 & 2600, ऊपरी लेवल 2690 & 2740
Read More at www.zeebiz.com