RJD MP Manoj Jha First Reaction on PM Modi and Donald Trump Phone Conversation

Manoj Jha: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के बीच हुई फोन पर बातचीत के बाद आरजेडी (RJD) की पहली प्रतिक्रिया आई है. बुधवार (18 जून, 2025) को आरजेडी सांसद ने इस पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि मेरा सीधे तौर पर कहना है कि मैं अपने प्रधानमंत्री को यकीन करूंगा, लेकिन अब चीजें काफी आगे बढ़ चुकी हैं. डोनाल्ड ट्रंप 14-15 बार बयान दे चुके हैं.

‘तुरंत बुलाया जाना चाहिए संसद का सत्र’

आरजेडी सांसद मनोज झा ने अपने बयान में आगे कहा, “आज भी एक तरफ मिस्री जी ने वीडियो जारी किया और दूसरी तरफ मैं व्हाइट हाउस की ब्रीफिंग देख रहा हूं, दोनों में समन्वय, सामंजस्य की कमी है, इसलिए हम सब बार-बार कहते हैं कि संसद का सत्र तुरंत बुलाया जाना चाहिए. सरकार आज आपकी है कल नहीं रहेगी. देश का एक स्वर अमेरिकी राष्ट्रपति तक जाना चाहिए.”

पीएम मोदी और ट्रंप में क्या हुई बातचीत?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बात की और उन्हें स्पष्ट रूप से कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान पाकिस्तान के साथ संघर्ष रोकने पर सहमति किसी मध्यस्थता या व्यापार समझौते की वजह से नहीं बनी थी. कनाडा में यहां जी7 शिखर सम्मेलन के समापन के तुरंत बाद मोदी ने मंगलवार को ट्रंप से बात की. 

इस पर विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बताया कि ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी से पूछा कि क्या वह कनाडा से लौटते वक्त अमेरिका आ सकते हैं, लेकिन प्रधानमंत्री ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों का हवाला देते हुए अमेरिका जाने में असमर्थता जताई है. प्रधानमंत्री मोदी ने क्वाड शिखर सम्मेलन के लिए ट्रंप को भारत आने का न्यौता दिया. बताया जाता है कि फोन पर दोनों नेताओं के बीच करीब 35 मिनट तक बात हुई है.

(इनपुट: पीटीआई-भाषा से भी)

यह भी पढ़ें- ‘BJP बिहार’ के फर्जी पेज से प्रशांत किशोर कर रहे अपना प्रचार? साइबर थाने में शिकायत

Read More at www.abplive.com