नई दिल्ली। पाकिस्तान के जैकबाबाद में रेलवे ट्रैक पर 18 जून बुधवार हुए एक भीषण धमाके के कारण जाफर एक्सप्रेस ट्रेन की 4 से 6 बोगियां पटरी से उतर गईं। पुलिस और स्थानीय सूत्रों के अनुसार, यह घटना सदर थाना क्षेत्र के बोलान पम्प इलाके में हुई, जहां ट्रेन के गुजरने से ठीक पहले धमाके की आवाज सुनी गई। इस हादसे में अभी तक किसी के हताहत होने की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन रेलवे सेवाएं प्रभावित हुई हैं। प्रारंभिक जांच में इसे रेल यातायात को बाधित करने की साजिश माना जा रहा है, क्योंकि बलूचिस्तान में पहले भी रेलवे ट्रैक पर हमले हो चुके हैं।
पढ़ें :- ‘पाकिस्तान की अपील पर भारत ने रोका था ऑपरेशन सिंदूर…’ट्रंप से बोले PM मोदी
इस घटना की जिम्मेदारी अभी तक किसी संगठन ने नहीं ली है, लेकिन बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) जैसे समूहों का इस क्षेत्र में पहले भी रेलवे हमलों से संबंध रहा है। रेलवे और सुरक्षा बल घटनास्थल पर पहुंचकर जांच कर रहे हैं, और बचाव कार्य शुरू कर दिए गए हैं। स्थिति पर और जानकारी की प्रतीक्षा है।
Read More at hindi.pardaphash.com