Gold Rate Today: शेयर बाजार में जारी उठापटक के बीच आज एक बार फिर गोल्ड रफ्तार भरता नजर आया. सोना 82 रुपये महंगा होकर MCX पर 99626 भाव से ट्रेड करता नजर आया. यही हाल चांदी की भी रही.वह 595 रुपये मजबूत होकर 109590 पर कारोबार करती नजर आई.
सोने-चांदी की कीमतों में आई तेजी
सोने और चांदी की कीमतों में भी तेजी आई है. घरेलू बाजार में चांदी 2400 रुपये की छलांग लगाकर 1,09,325 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई. सोना 400 रुपये चढ़कर 99,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऊपर बंद हुआ. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 3400 डॉलर पर स्थिर रहा, जबकि चांदी करीब 14 साल की ऊंचाई 37 डॉलर के ऊपर पहुंच गई.
कल कैसा था बाजार में भाव?
कमजोर वैश्विक रुझानों के बीच आभूषण विक्रेताओं और स्टॉकिस्टों की लगातार बिकवाली के कारण मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 1,200 रुपये टूटकर 1,00,170 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रही. अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी है.
पिछले कारोबारी सत्र में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 1,01,370 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 1,100 रुपये घटकर 99,450 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) पर आ गया. सोमवार को यह 1,00,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
Read More at www.zeebiz.com