BSE Shares: बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) लिमिटेड के शेयरों में आज 18 जून को 5 फीसदी से अधिक की तगड़ी गिरावट आई। यह गिरावट इस खबर के बाद आई है कि मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) ने BSE के वीकली एक्सपायरी के दिन को मंगलवार से बदलकर गुरुवार को करने का निर्देश दिया है। दूसरी ओर उसने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) को अपनी वीकली एक्सायरी के दिन को गुरुवार से बदलकर मंगलवार को करने की मंजूरी दे दी। ये बदलाव 1 सितंबर 2025 से लागू होंगे। यानी 1 सितंबर 2025 से बीएसई की वीकली डेरिवेटिव्स एक्सपायरी अब गुरुवार को होगी, जबकि NSE की वीकली एक्सपायरी मंगलवार को आयोजित होगी।
कई एक्सपर्ट्स इस बदलाव को BSE के लिए नेगेटिव मान रहे हैं। BSE ने इससे पहले अपनी एक्सपायरी के दिन को शुक्रवार से बदलकर मंगलवार किया था, जिसका उसे काफी फायदा मिला था। इसके चलते डेरिवेटिव्स कॉन्ट्रैक्स में उसका मार्केट शेयर जो दिसंबर 2023 में 16.4% था, वह मई 2024 के अंत तक बढ़कर 23.5% हो गया था।
BSE के शेयर हाल ही के ऑल-टाइम हाई ₹3,030 से अब तक 12% तक गिर चुके हैं। हालांकि, पिछले 12 महीनों में इस स्टॉक ने करीब तीन गुना रिटर्न दिया है। दूसरी ओर NSE के चीफ बिजनेस डेवलपमेंट ऑफिसर, श्रीराम कृष्णन ने मंगलवार को बताया था कि एक्सपायरी मंगलवार शिफ्ट होना उनके लिए एक बड़ा पॉजिटिव है।
एक्सपर्ट्स का क्या है कहना?
ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स ने अपनी रिपोर्ट में लिखा कि अगर BSE की एक्सपायरी मंगलवार बनी रहती तो उसका मौजूदा मार्केट शेयर बना रहता, लेकिन इसके गुरुवार के शिफ्ट होने पर वह लगभग 3 प्रतिशत अंक मार्केट शेयर खो सकता है। इससे उसके इंडेक्स ऑप्शंस की एवरेज डेली प्रीमियम (ADP) में 13% की गिरावट और अर्निंग प्रति शेयर (EPS) पर 8% तक का असर हो सकता है। गोल्डमैन सैक्स ने BSE के शेयर को न्यूट्रल की रेटिंग दी है।
वहीं ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने सोमवार को एक नोट में कहा था कि BSE के मैनेजमेंट के मुताबिक एक्सपायरी में इस बदलाव से वॉल्यूम्स पर खास असर नहीं पड़ेगा।
Crosseas Capital Services के राजेश बहेटी ने कहा कि निवेशकों के लिए तो ज्यादा फर्क नहीं है, लेकिन ट्रेडर्स, खासतौर पर एल्गो ट्रेडर्स के लिए बैकटेस्टिंग डेटा में दिक्कत आ सकती है क्योंकि मंगलवार एक्सपायरी के लिए अभी पर्याप्त ऐतिहासिक डेटा नहीं है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि लंबे समय में NSE अपनी 10-20% मार्केट शेयर वापिस हासिल कर सकता है।
Elixir Equities के दीपान मेहता ने कहा कि BSE से जुड़े सारे पॉजिटिव पहलू पहले से ही स्टॉक की कीमत में शामिल हो चुके हैं और मौजूदा वैल्यूएशन जस्टिफाई करना मुश्किल है।
इस साल 45% बढ़ा शेयर
सुबह 10.15 बजे के करीब, बीएसई के शेयर 1.19 फीसदी की गिरावट के साथ 2,632.60 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। हालांकि इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में 45 फीसदी से अधिक की तेजी आ चुकी है।
यह भी पढ़ें- IndusInd Bank Shares: इंडसइंड बैंक के शेयर 4% उछले, विदेशी ब्रोकरेज फर्म ने 50% बढ़ाया टारगेट प्राइस
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।
Read More at hindi.moneycontrol.com