Agra Pickup van collided with divider and overturned four died and one injured ann

Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा में ट्रांस यमुना क्षेत्र में बड़ा हादसा हो गया, जहां एक तेज रफ्तार आम से भरा मैक्स पिकअप डिवाइडर से टकरा कर पलट गया. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई जबकि एक शख्स बुरी तरह घायल हो गया है. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है. 

ख़बर के मुताबिक मैक्स पिकअप लखनऊ से आम भरकर आगरा मंडी की ओर आ रहा था. इसी दौरान थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र के शाहदरा फ्लाईओवर के बराबर में फिरोजाबाद की ओर से आते हुए इस पिकअप ड्राइवर अपना नियंत्रण खो बैठा. तेज रफ़्तार होने की वजह से पिकअप डिवाइडर से टकराते हुए पलट गया. इसकी चपेट में मॉर्निंग वॉक पर आए तीन लोग भी आ गए. ये लोग थोड़ी देर के लिए सड़क के किनारे बैठ गए थे. तभी पिकअप वैन उनपर पलट गई. 

मॉर्निंग वॉक पर आए लोगों पर पलटी गाड़ी
इस हादसे में पिकअप चला रहे शख्स की भी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक शख्स घायल हो गया है. इस दुर्घटना के बाद हड़कंप मच गया. आसपास के लोग लोगों को बचाने के लिए भागे और वहां काफी भीड़ लग गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और चारों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. जबकि एक घायल शख्स को तत्काल एंबुलेंस के ज़रिए अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज किया जा रहे हैं. 

आगरा: आम से भरी पिकअप वैन पलटी, मॉर्निंग वॉक पर आए 3 बुजुर्ग समेत 4 की मौत, सीएम योगी ने लिया संज्ञान

ACP आगरा हेमंत कुमार ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि “यहां एक एक्सीडेंट हुआ है. आम लेकर जाती एक पिकअप वैन अनियंत्रित होकर पलट गई. यहां 3 लोग मॉर्निंग वॉक करने के बाद बैठे हुए थे और यह(पिकअप वैन) उनके ऊपर गिर गई, जिसमें तीनों लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई. गाड़ी में एक ड्राइवर और हेल्पर था. हमारे पास ड्राइवर के मरने की सूचना है. हेल्पर की हालत काफी गंभीर है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

सीएम योगी ने लिया मामले का संज्ञान

सीएम योगी ने इस हादसे का संज्ञान लिया और मृतकों के शोक संतृप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही घायलों को समुचित उपचार और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है. 

 

Read More at www.abplive.com