PM Modi reaction on Giorgia Meloni post on instagram india italy friendship G7 Summit 2025 PM Modi Meloni G7 Meeting

PM Modi Meloni G7 Meeting: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी G7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए कनाडा के कनानास्किस पहुंचे हैं. इस सम्मेलन में उन्होंने कई देशों के प्रमुख नेताओं से मुलाकात की, जिनमें इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी भी शामिल हैं. मेलोनी ने पीएम मोदी के साथ सोशल मीडिया पर एक तस्वीर भी शेयर की है, जिसपर पीएम मोदी का रिएक्शन आया है. 

मेलोनी ने पीएम मोदी से मुलाकात की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की और लिखा, “इटली और भारत के बीच मजबूत दोस्ती है.” इस पर जवाब देते हुए पीएम मोदी ने कहा, “मैं आपकी बातों से पूरी तरह सहमत हूं. भारत और इटली की दोस्ती और मजबूत होगी और यह हमारे लोगों के हित में होगी.”

पीएम मोदी की दुनिया के कई बड़े नेताओं से हुई बातचीत

पीएम मोदी ने सम्मेलन से अलग समय निकालकर दक्षिण कोरिया, मैक्सिको, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के नेताओं से भी मुलाकात की. उन्होंने मैक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम पार्डों से भी पहली बार मुलाकात की. दोनों नेताओं ने ग्लोबल साउथ की प्राथमिकताओं और अन्य अहम वैश्विक और क्षेत्रीय मुद्दों पर अपने विचार साझा किए.

पीएम मोदी ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज से भी मुलाकात की. उन्होंने इस मुलाकात की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर साझा करते हुए लिखा, “G7 सम्मेलन के दौरान ऑस्ट्रेलिया के अपने मित्र पीएम अल्बनीज से मिलकर अच्छा लगा.”

इसके अलावा मोदी ने दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा से भी बातचीत की और उनकी एक तस्वीर भी X पर शेयर की. उन्होंने लिखा कि रामफोसा से बातचीत करके उन्हें खुशी हुई. सम्मेलन में शामिल होने से पहले पीएम मोदी ने कहा था कि वे विश्व नेताओं से मिलकर कई मुद्दों पर चर्चा करेंगे और खासतौर पर ग्लोबल साउथ (दक्षिणी देशों) की चिंताओं और जरूरतों को प्रमुखता से उठाएंगे.

ये भी पढ़ें-

Video: झुकीं, मैक्रों के कान में फुसफुसाईं, फिर कुछ ऐसे देखा कि… इटली की PM मेलोनी का रिएक्शन हो गया वायरल

Read More at www.abplive.com