Israel Iran War: ट्रंप की चेतावनी पर खामेनेई का पलटवार, यहूदियों पर दया नहीं दिखाएंगे

Israel Iran War: डोनाल्ड ट्रंप की ईरान को धमकी के बाद अब ईरानी सुप्रीम लीडर ने भी नया पोस्ट जारी किया है। ट्रंप ने ईरान को बिना शर्तों के आत्मसमर्पन करने के लिए कहा था, जिस पर अयातुल्ला खामेनेई ने पलटवार करते हुए कहा कि युद्ध शुरू हो गया है। ईरान इंटरनेशनल न्यूज आउटलेट के मुताबि, पोस्ट में लिखा है कि अली खैबर लौट चुके हैं। टाइम्स ऑफ इजराइल की रिपोर्ट के मुताबिक, यह कथन शिया इस्लाम के पहले इमाम और सातवीं शताब्दी में यहूदी शहर खैबर पर उनकी जीत का संदर्भ है। हालांकि, यह पोस्ट फारसी भाषा में शेयर किया गया है। उन्होंने लगातार दो पोस्ट शेयर किए पहला पोस्ट सांकेतिक और संघर्ष भरा महसूस हो रहा था और दूसरा पोस्ट इजरायल को चेतावनी दे रहा था।

क्या है यह पोस्ट?

खामेनेई द्वारा शेयर इस पोस्ट में एक शख्स तलवार थामे एक महल की तरफ जा रहा है और उसके ऊपर आसमान से आग की लपटें दिखाई दे रही हैं। वहीं, कुछ देर बाद खामेनेई ने एक और पोस्ट शेयर कर इजरायल को भी चेतावनी दे दी है कि हम आतंकवादी जायोनी शासन को कड़ा जवाब देंगे। हम जायोनीवादियों पर किसी भी तरह की दया नहीं दिखाएंगे।

—विज्ञापन—

खबर अपडेट हो रही है..

 

—विज्ञापन—

Read More at hindi.news24online.com