Israel Iran War America into war donald trump sent fighter jets F-35 F-16 THAAD Middle East

Israel Iran War: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला खामेनेई को फिर धमकी दी है. ट्रंप ने कहा कि अमेरिका जानता है कि खामेनेई कहां छिपे हुए हैं, लेकिन हम उन्हें नहीं मारेंगे. इस बीच अमेरिका ने मिडिल ईस्ट के लिए अपने और भी फाइटर जेट रवाना कर दिए हैं. इस बात की पुष्टि अमेरिकी अधिकारियों ने फॉक्स न्यूज से बात करते हुए की है. 

ईरान पर हमला करने में इजरायल के साथ आ सकता है यूएस

भूमध्य सागर में अमेरिकी सैन्य गतिविधियों से पता चलता है कि वाशिंगटन ईरान पर हमलों में इजरायल के साथ शामिल हो सकता है. ट्रंप ने ईरान की राजधानी तेहरान में रहने वाले लोगों को शहर छोड़ने के लिए कहा था, जो बताता है कि अमेरिका ईरान के खिलाफ युद्ध में उतर सकता है. 

इसके अलावा भूमध्य सागर के पूर्व की ओर कई अमेरिकी फाइटर जेट उड़ान भरते हुए दिखाई दिए, जो इस बात की पुष्टि करता है कि वाशिंगटन ईरानी मिसाइल और परमाणु गतिविधियों के स्थलों पर सैन्य हमलों में इजरायल के साथ शामिल हो सकता है.

ईरान के पास परमाणु हथियार नहीं हो सकता-ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा में G7 समिट से वाशिंगटन लौटने के बाद लिखा, ‘ईरान के पास परमाणु हथियार नहीं हो सकता.’ उन्होंने कहा, ‘सभी को तुरंत तेहरान खाली कर देना चाहिए.’ ट्रंप ने ईरान के आसमान पर अमेरिकी नियंत्रण का दावा किया. साथ ही उन्होंने कहा कि ईरान के सर्वोच्च नेता के लोकेशन के बारे में उन्हें पूरी जानकारी है.

ईरान के आसमान पर हमारा नियंत्रण- ट्रंप

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ पर ट्रंप ने लिखा, ‘अब ईरान के आसमान पर हमारा पूरा और संपूर्ण नियंत्रण है. ईरान के पास अच्छे स्काई ट्रैकर और अन्य रक्षात्मक उपकरण थे और यह सब बहुत था, लेकिन इसकी तुलना अमेरिका में बनी तकनीक से नहीं की जा सकती. कोई भी अमेरिका से बेहतर नहीं कर सकता.’

ये भी पढ़ें : ‘ईरान के सुप्रीम लीडर हमारे लिए आसान टारगेट’, इजरायल से जंग के बीच डोनाल्ड ट्रंप ने खामनेई को फिर दी धमकी

Read More at www.abplive.com