Panchayat Season 4 to Release June 24 Where to watch characters list story to other details

पंचायत (Panchayat) का पहला सीजन आज से करीब 5 साल पहले आया था और इसके तीनों सीजन को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया। अब इसका चौथा सीजन देश में फिर से धूम मचाने जा रहा है। अपनी आसान कहानी, क्लीन कॉमेडी, किरदारों और भावनाओं के साथ यह शो भारत की सबसे पसंदीदा वेब सीरीज में से एक में शामिल है। यह सीरीज फुलेरा नाम के एक काल्पनिक गांव पर बेस्ड है, जिसमें ग्रामीण पंचायत को लेकर एक नया नजरिया पेश किया गया है। अगर आप भी इसके चौथे सीजन का इंतजार कर रहे हैं तो बस यह जल्द ही रिलीज होने वाला है। यहां हम पंचायत के चौथे सीजन के बारे में सब कुछ बता रहे हैं।

Panchayat Season 4 कब और कहा देखें
Panchayat Season 4 का प्रीमियर 24 जून, 2025 को होगा। पिछले तीनों सीजन की तरह ही चौथा सीजन भी एक्सक्लूसिव तौर पर Amazon Prime Video पर देखा जाएगा। इस सीरीज के निर्देशक दीपक कुमार मिश्रा और अक्षत विजयवर्गीय हैं। इसके लेखक चंदन कुमार हैं। इसे दीपक कुमार मिश्रा और चंदर कुमार ने बनाया है। इसका निर्माण द वायरल फीवर (TVF) द्वारा किया गया है।

Panchayat Season 4 के किरदार
पंचायत सीजन 4 में मुख्य किरदार सचिव जी के तौर पर जितेंद्र कुमार अभिषेक त्रिपाठी होंगे, ग्राम प्रधान मंजू देवी के किरदार में नीना गुप्ता और प्रधान पति के तौर पर रघुबीर यादव होंगे। प्रह्लाद के तौर पर फैसल मलिक, विकास के तौर पर चंदन रॉय, रिंकी के तौर पर संविका, भूषण के तौर पर दुर्गेश कुमार, क्रांति देवी के तौर पर सुनीता राजवार, विधायक चंद्र किशोर सिंह के तौर पर पंकज झा देखने को मिलेंगे।

पंचायत सीजन 4 में क्या होगा
पंचायत के सीजन 4 की शुरुआत वहीं से होगी जहां तीसरा सीजन का अंत हुआ था। कहानी में पंचायत चुनाव में मंजू देवी और क्रांति देवी के बीच तनाव दिखाया जाएगा, क्योंकि दोनों गांव का नेतृत्व करना चाहती हैं। नए सीजन में भी राजनीतिक ड्रामा से लेकर कुछ  भावनात्मक पल और कॉमडी देखे को मिलेगी। इस सीजन में सचिव जी और रिंकी के बीच भी केमिस्ट्री देखने को मिल सकती है।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Read More at hindi.gadgets360.com