ना करिश्मा कपूर के बच्चे न तीसरी पत्नी का बेटा, ये शख्स बना संजय के कंपनी का उत्तराधिकारी

Sunjay Kapur: करिश्मा कपूर के पूर्व पति और उद्योगपति संजय कपूर का 12 जून को 53 वर्ष की आयु में निधन हो गया. लंदन में पोलो मैच खेलते समय गलती से मधुमक्खी निगलने के कारण उन्हें दिल का दौरा पड़ा. वे दुनिया की अग्रणी मोबिलिटी टेक्नोलॉजी कंपनियों में से एक सोना कॉमस्टार के चेयरमैन और नॉन एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर थे. संजय के अचानक निधन के बाद अब फर्म ने पहला बयान जारी किया है. साथ ही बताया कि कंपनी को कौन आगे संभालेगा.

संजय की मौत के बाद कौन संभालेगा सोना कॉमस्टार

सोना कॉमस्टार के निदेशक ने संजय कपूर के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए एक बयान जारी किया. उन्होंने शोकाकुल कपूर परिवार के प्रति अपनी संवेदना भी व्यक्त की. उन्होंने कहा, “निदेशक मंडल सोना कॉमस्टार के पूर्व अध्यक्ष श्री संजय कपूर के असामयिक निधन पर शोक व्यक्त करता है और कपूर के परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता है. उनकी दूरदृष्टि, मूल्य और उत्कृष्टता कंपनी को काफी उचे स्तर तक ले गया. वह प्रेरणा देते रहेंगे. कंपनी के निदेशक मंडल ने 2019 से अपने प्रबंध निदेशक और सीईओ विवेक विक्रम सिंह के नेतृत्व में एक प्रोफेशनल मैनेजमेंट टीम बनाई है. हमें बोर्ड की देखरेख में कंपनी का नेतृत्व करने की मैनेजमेंट टीम की क्षमता पर पूरा भरोसा है.”

कंपनी में समय समय पर होगी बैठक

उन्होंने आगे कहा, ”कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक नियत समय पर होगी, जिसमें बोर्ड के नए अध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा. हम अपने ग्राहकों, बिजनेस पार्टनर्स, कर्मचारियों और शेयरधारकों को आश्वस्त करना चाहते हैं कि कंपनी में सामान्य रूप से काम चल रहा है और प्रबंधन में कोई बदलाव नहीं होने वाला है.”

यह भी पढ़ें- Border 2 के सेट से पूरी टीम की पहली तसवीर आई सामने, सनी देओल के साथ कुछ ऐसे दिखे वरुण धवण-अहान शेट्टी

Read More at www.prabhatkhabar.com