ed sheeran reveals how shah rukh khan agreed to do one second cameo in his song Sapphire

ED Sheeran On Shah Rukh Khan Cameo In Sapphire: इंग्लिश सिंगर एड शीरन का हालिया रिलीज गाना ‘सैफायर’ रिलीज होते ही छा गया है. भारतीय सिंगर अरिजीत सिंह की आवाज और शाहरुख खान के कैमियो के साथ इस गाने ने फैंस का दिल जीत लिया है. ‘सैफायर’ गाना यूट्यूब पर तो ट्रेंड कर ही रहा है, साथ ही इंस्टाग्राम पर इस गाने पर खूब रील्स भी बन रही हैं. अब एड शीरन ने गाने में शाहरुख खान के कैमियो को लेकर बात की है.

एड शीरन ने अपने गाने ‘सैफायर’ की शूटिंग भारत के अलग-अलग राज्यों जैसे दिल्ली, मुंबई और हैदराबाद में घूमते हुए की है. इस गाने में शाहरुख खान का एक सेकेंड का कैमियो है. हाल ही में एड शीरन ने अपने इंस्टाग्राम पर ‘सैफायर’ का BTS वीडियो शेयर किया है. इस दौरान उन्होंने बताया कि गाने में कैमियो के लिए शाहरुख कैसे राजी हुए थे. 


‘उन्होंने मुझे एक आइडिया दिया और कहा…’
बीटीएस वीडियो में एड शीरन कहते हैं- ‘शाहरुख खान कौन हैं, इसका रेफ्रेंस देने की कोई जरूरत नहीं है, मैं कहूंगा कि वो शायद दुनिया के पहले या दूसरे सबसे मशहूर शख्स हैं. उन्होंने मुझे पैडल खेलने के लिए अपने घर बुलाया था. इसलिए हमने करीब 3 घंटे तक पैडल खेला और फिर उन्होंने मुझे एक आइडिया दिया और कहा कि जब भी करो, और मैंने कहा कि सच कहूं तो मैं यहां हूं, तो क्या आप कल डिनर करना चाहोगे? जब तक मैं वहां पहुंचा, मैं पूरी धुन हिंदी में गा रहा था.’

कैमियो शूट के लिए एड का इंतजार कर रहे थे शाहरुख खान
एड शीरन ने आगे वीडियो में बताया कि उन्हें डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने बताया था कि शाहरुख खान एड से उनके घर पर मिलना चाहते हैं और वहीं उनका इंतजार कर रहे हैं. एड अपने पिता और निक के साथ वहां गए थे. एड बताते हैं- ‘मैं वापस आया, उनके साथ डिनर किया और हमने उनका कैमियो शूट किया.’ शॉट पूरा होने के बाद शाहरुख खान ने एड शीरन को गले भी लगाया था.

‘सैफायर’ को एड शीरन ने अपने यूट्यूब चैनल पर 6 जून, 2025 को रिलीज किया था. 11 दिनों में इस गाने को अब तक 45 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं.

Read More at www.abplive.com