Rohit Sharma: भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में हिटमैन श्रीलंका के दिग्गज खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने पर उनके शानदार करियर के लिए बधाई दे रहे हैं। मैथ्यूज की रिटायरमेंट पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के इस मैसेज वीडियो को देखकर फैंस भी भावुक हो गए हैं। हिटमैन ने वीडियो में एंजेलों मैथ्यूज को सच्चा देशभक्त बताया है।
करुण नायर ने खोला राज, किसकी वजह से तिहरा शतक लगाने के बाद भी हुए से टीम से बाहर
Rohit Sharma ने दी एंजेलो मैथ्यूज को टेस्ट करियर की बधाई
श्रीलंका क्रिकेट टीम के धाकड़ खिलाड़ी एंजेलों मैथ्यूज ने बांग्लादेश के खिलाफ खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में टेस्ट मैच से रिटायरमेंट ले ली, जिसका ऐलान उन्होंने पहले ही कर दिया था। मंगलवार को मुकाबला शुरू होने से पहले उनको क्रिकेट श्रीलंका की तरफ से सम्मानित किया गया था। वो टेस्ट को अलविदा कहा चुके हैं, जबकि लिमिटेड ओवर में देश की सेवा करते रहेंगे। इसी को लेकर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का एक वीडियो वायरल है। हालांकि, ये वीडियो उनके ऑफिशियल अकाउंट से पोस्ट नहीं किया गया है।
वीडियो में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कहते हैं कि दिग्गज को शानदार टेस्ट करियर के लिए शुभकामनाएं दी है। साथ ही रोहित और श्रीलंकन स्टार अंडर-19 दिनों से ही अच्छे दोस्त हैं, इस बात का जिक्र किया है। उन्होंने कहा कि “हे एंजी, आपके शानदार करियर के लिए बधाई। हमारे बीच अंडर-19 दिनों से लेकर अब तक कुछ अच्छे मुकाबले हुए हैं। आपने अपने देश के लिए सच्ची सेवा की है और मुझे यकीन है कि घर पर हर कोई आपके योगदान की सराहना करता है।”
Rohit Sharma ने इंग्लैंड सीरीज से पहले लिया था टेस्ट से संन्यास
रोहित शर्मा ने एंजेलो मैथ्यूज से पहले टेस्ट रिटायरमेंट ले ली थी। उन्होंने इंग्लैंड सीरीज से पहले ही टेस्ट को अलविदा कह दिया था। हालांकि, वो अभी वनडे में टीम इंडिया का हिस्सा रहेंगे। दावा किया जा रहा है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) आईसीसी वनडे विश्वकप 2027 खेलने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं। वहीं, अगर एंजेलों मैथ्यूज की बात करें, तो खिलाड़ी ने भी टेस्ट को अलविदा कहा है। वो श्रीलंका के लिए टेस्ट 8000 से अधिक रन बना चुके हैं और 33 विकेट भी हासिल कर चुके हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 118 टेस्ट में 8167 रन बनाए हैं, जिसमें 16 शतक और 45 अर्धशतक भी शामिल हैं।
आखिरी टेस्ट मैच के बाद क्या बोले मैथ्यूज
बांग्लादेश के खिलाफ रिटायरमेंट के बाद एंजेलो मैथ्यूज ने कहा कि “अगले टी20 वर्ल्ड कप तक छह महीने बाकी हैं और मैं देखूंगा कि मेरा शरीर क्या कहता है। मैं उस वर्ल्ड कप में लिमिटेड ओवर क्रिकेट से संन्यास लेने के बारे में सोच रहा हूं। अगर हम एक और वर्ल्ड कप जीत सकते हैं, तो मैं उसमें योगदान देने की कोशिश करूंगा। इसलिए मैं अगले छह महीनों में अपनी फिटनेस को बेहतर करने की कोशिश करूंगा।”
देखिए वीडियो-
A Beautiful message from Indian Captain Rohit Sharma to Angelo Mathews who will be playing his final Test today. ❤️
– Nice gesture by Ro. pic.twitter.com/O3NoBDOhZP
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 17, 2025
शुभमन गिल को इस दिग्गज ने बताया विराट और रोहित का मिश्रण
Read More at hindi.cricketaddictor.com