शेयर बाजार का बदल जाएगा नियम – will nifty s weekly expiry change from thursday watch video to know more about stock market weekly expiry

मार्केट्स

फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस (F&O) ट्रेडिंग करने वालों के लिए एक बड़ी खबर है। निफ्टी की एक्सपायरी अब तक गुरुवार को होती रही है। लेकिन अब देश के सबसे बड़े स्टॉक एक्सचेंज NSE (नेशनल स्टॉक एक्सचेंज) ने आधिकारिक रूप से डेरिवेटिव्स एक्सपायरी के दिन में बदलाव करने का ऐलान कर दिया है। NSE ने बताया कि अब उसने अपने इंडेक्स डेरिवेटिव्स की वीकली एक्सपायरी को मंगलवार को रखने का फैसला किया है,

न कि गुरुवार को जैसा कि अभी तक होता आया था। दूसरी ओर, BSE ने भी पुष्टि की है कि अब निफ्टी की जगह गुरुवार को उसके सेंसेक्स डेरिवेटिव्स की वीकली एक्सपायरी हुआ करेगी।

BSE और NSE दोनों को ही इसके लिए मार्केट रेगुलेटर SEBI से मंजूरी मिल गई है।

यह पूरा मामला क्या है और शेयर बाजार पर इसका क्या असर पड़ेगा, आइए जानते हैं

Read More at hindi.moneycontrol.com