Bhavishya Malika Predictions: भविष्यमालिका एक प्राचीन भविष्यवाणी ग्रंथ है,जिसमें भविष्य से जुड़ी कई अहम भविष्यवाणियां की गई है. माना जाता है कि 16वीं शताब्दी में संत अच्युतानंद दास ने भविष्य मालिका नाम से एक पुस्तक लिखी थी, जिसमें उन्होंने कलयुग और देश दुनिया में होने वाली घटनाओं का जिक्र किया है.
हालांकि कई लोगों का मानना है कि ये ग्रंथ भगवान विष्णु के आशीर्वाद से शंकराचार्य को प्राप्त हुई थी. देश दुनिया में होने वाली घटनाओं को लेकर संत अच्युतानंद दास ने भविष्य मालिका में कई हैरान कर देने वाली भविष्यवाणियां की है. आइए जानते हैं भविष्यमालिका में उन्होंने कौन-कौन सी भविष्यवाणियां की है?
संत अच्युतानंद दास ने कौन कौन सी भविष्यवाणियां की?
भविष्य मालिका के मुताबिक कलयुग जब अपने अंतिम समय में होगा तो पृथ्वी पर 2-2 सूर्य दिखाई देंगे. लेकिन इनमें एक कोई उल्का पिंड होगा, जो दूर से सूर्य की तरह ही दिखाई देगा. यह उल्कापिंड बंगाल की खाड़ी के आसपास गिरेगा, जिसके कारण भारत का निचला भाग पूरी तरह से डूब जाएगा. भविष्य मालिका ग्रंथ के मुताबिक पृथ्वी पर एक के बाद एक कई प्राकृतिक आपदाएं देखने को मिलेगी. धरती पर कहीं भूंकप तो कहीं पर सुनामी जैसा हाल होगा.
आपको जानकर हैरानी होगी कि संत अच्युतानंद ने 16वीं शताब्दी में ही तीसरे वर्ल्ड वॉर की भविष्यवाणी भी कर दी थी. तीसरे विश्व युद्ध का प्रभाव पूरी दुनिया में देखने को मिलेगा. भविष्य मालिका पुराण के मुताबिक तीसरा विश्व युद्ध 6 साल और 6 माह तक चलेगा. जिसमें चीन और इस्लामिक देश भारत पर आक्रमण भी करेंगे, वहीं भारत तीसरे विश्व युद्ध में अहम भूमिका निभाएगा. भारत अपने दुश्मनों का डटकर सामना करेगा.
कलयुग में इत्र से मंहगा होगा घी
इसके साथ ही भविष्य मालिका पुराण में कलयुग के बारे में बताया गया है कि उस वक्त घी इतना महंगा हो जाएगा कि उसे खरीद पाना हर किसी के बस में नहीं होगा. इसके साथ ही पुरुष महिलाओं की तरह व्यवहार करेंगे. शादी करने का रिवाज ही खत्म हो जाएगा. हर किसी को बस शारीरिक क्रिया करने की ही चाह रहेगी. कलयुग में पुरुष मर्दों से और महिलाएं केवल स्त्रियों से ही संबंध बनाएगी. रिश्ते अपवित्र हो जाएंगे. हर जगह वासना ही सर्वोपरि रहेगी.
Read More at www.abplive.com