जनकल्याण से सीधे तौर पर जुड़ा जनगणना का कार्य देशहित में समय से ईमानदारी पूर्वक चाहिए होना : मायावती

लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि, भाजपा ने केन्द्र में अपने 11 वर्षों के कार्यकाल के बारे में जो अपार उपलब्धियां वर्णित की हैं वे जमीनी हकीकत में लोगों की गरीबी, बेरोजगारी, दुख-दर्द आदि दूर करने अर्थात् जन व देशहित में कितनी लाभदायक रही हैं, सही समय आने पर जनता खुद उनका जवाब दे देगी, जिसकी पूरी उम्मीद है।

पढ़ें :- मोदी सरकार सिर्फ ध्यान भटकाने के लिए जातिगत जनगणना में कर रही देरी, जैसे महिला आरक्षण के साथ किया : सचिन पायलट

उन्होंने आगे कहा, देश में राष्ट्रीय व जातीय जनगणना का भी कार्य कांग्रेस के समय से लटका पड़ा था, जिसपर काफी आवाज़ उठाने के बाद अब इस मामले में प्रक्रिया शुरू हुई है। जनकल्याण से सीधे तौर पर जुड़ा जनगणना का यह कार्य देशहित में अब समय से ईमानदारी पूर्वक पूरा होना चाहिए। केन्द्र इस पर ध्यान दे।

इन मामलों में पार्टी के लोगों को सही तथ्यों से अवगत कराने व उन्हें सजग करने के साथ ही पार्टी के संगठन से सम्बन्धित दिये गए कार्यों की समीक्षा उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों की भी छोटी-छोटी बैठकों के ज़रिए विचार-विमर्श लगातार जारी व पार्टी हित में इन पर पूरा ध्यान ज़रूरी।

बसपा सुप्रीमो ने आगे कहा, पार्टी का यह अभियान मेरे द्वारा बैठकों से शुरू होकर अनवरत जारी। ताज़ा बैठक पूर्वांचल में पार्टी संगठन की तैयारी व जनाधार को बढ़ाने के सम्बंध में हुई व सख़्ती भी की गयी। साथ ही, बिहार में होने वाले विधानसभा आमचुनाव से सम्बन्धित रणनीति पर भी तैयारी जारी ताकि बेहतर रिज़ल्ट आ सके।

पढ़ें :- UP Assembly Elections 2027: अखिलेश बोले- इंडिया गठबंधन बरकरार रहेगा, सपा-कांग्रेस साथ मिलकर लड़ेंगे चुनाव

Read More at hindi.pardaphash.com