Delhi Health Minister Pankaj Singh inaugurated 33 Ayushman Arogya Mandir ann

Delhi News: दिल्ली के लोगों को रेखा गुप्ता सरकार ने बड़ी सौगात दी है. दिल्ली सरकार ने राजधानी में 33 नए ‘आयुष्मान आरोग्य मंदिर’ शुरू किए हैं. सूबे के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह ने अपने विधानसभा क्षेत्र विकासपुरी के विकास नगर में बने आरोग्य मंदिर का उद्घाटन किया.

इस मौके पर डॉ. पंकज कुमार सिंह ने कहा कि यह कदम ‘स्वस्थ दिल्ली, सशक्त दिल्ली’ की दिशा में एक ऐतिहासिक फैसला है. इन आरोग्य मंदिरों में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) के लिए आयुष्मान हेल्थ कार्ड भी बनाए जाएंगे.

मुफ्त इलाज और सुविधाएं
इन केंद्रों पर लोगों को मुफ्त इलाज, दवाइयां, पैथोलॉजी टेस्ट, और योग व वेलनेस सेवाएं भी मुफ्त मिलेंगी. गुप्ता एन्क्लेव के केंद्र में 5 बेड का छोटा अस्पताल भी जल्द शुरू किया जाएगा.

आरोग्य मंदिरों में आधुनिक लैब, गर्भवती महिलाओं के लिए देखभाल, बच्चों का टीकाकरण, बैठने की अच्छी व्यवस्था, पंखे, कूलर, एसी, पीने का पानी और साफ-सफाई जैसी सुविधाएं भी मौजूद हैं. मंत्री ने बताया कि उद्घाटन से पहले ही यहां रोज 200 से ज्यादा मरीज इलाज के लिए आ रहे थे और अब तक 1100 से अधिक लोगों का इलाज हो चुका है.

OPD का समय और सेवाएं
यह केंद्र रविवार को छोड़कर हर रोज सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक खुला रहेगा. यहां ओपीडी सेवाएं, प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए देखभाल, टीकाकरण, इनहाउस टेस्टिंग, और जरूरी दवाइयां मुफ्त में दी जाएंगी.

100 दिन में 33 केंद्र, 1139 का लक्ष्य
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि सरकार बनने के 100 दिन के अंदर 33 आरोग्य मंदिर और 17 जन औषधि केंद्र शुरू किए गए हैं. उनका अगला लक्ष्य दिल्ली में 1139 आयुष्मान आरोग्य मंदिर बनाना है, जिससे हर व्यक्ति को उसके घर के पास ही इलाज मिल सके.

पूर्व सरकार पर निशाना
डॉ. पंकज कुमार सिंह ने कहा कि पिछली सरकारें सिर्फ वादे करती थी, लेकिन हमारी सरकार ने काम कर के दिखाया है. उन्होंने कहा कि जनता को अच्छी स्वास्थ्य सुविधा देना सरकार का कर्तव्य और लोगों का अधिकार है.

बड़े अस्पतालों के नहीं लगाने होंगे चक्कर
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि अब बड़े अस्पतालों के चक्कर लगाने की ज़रूरत नहीं होगी. मोहल्लों में डेंटल वैन भी पहुंच रही हैं. गुप्ता एन्क्लेव, दीप एन्क्लेव, विकास कुंज जैसे इलाकों के अलावा जहां भी जमीन मिलेगी, वहां ये सुविधाएं शुरू की जाएंगी.

Read More at www.abplive.com