यूपी में घंटों बिजली कटौती और ‘डबल इंजन’ सरकार की नाकामी के खिलाफ AAP का ज़बरदस्त हल्ला बोल प्रदर्शन कल

लखनऊ। चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी में पूरे यूपी में घंटों बिजली कटौती हो रही है। इसको लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रदेश प्रभारी व राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Rajya Sabha MP Sanjay Singh)  ने बुधवार 18 जून को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है ।

पढ़ें :- Waqf Bill: कांग्रेस और AIMIM के बाद वक्फ बिल के खिलाफ SC पहुंची आप, विधेयक को असंवैधानिक घोषित करने की मांग

राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Rajya Sabha MP Sanjay Singh) ने कहा कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और समर्थक इस प्रदेश व्यापी विरोध प्रदर्शन में शामिल होंगे और सभी जिलों के जिला मुख्यालयों पर बिजली कटौती (Power Cuts)  के खिलाफ अपना विरोध दर्ज करेंगे। पार्टी के नेता और कार्यकर्ता लोगों के साथ मिलकर सरकार से मांग करेंगे कि प्रदेश की जनता को 24 घंटे निर्बाध बिजली उपलब्ध कराएं।

सांसद संजय सिंह (MP Sanjay Singh) ने कहा कि प्रदेश में लगातार महंगी हो रही बिजली और उस पर घंटों बिजली की कटौती (Power Cuts)  की मार झेल रही प्रदेश की जनता, सरकार से पूरी तरह त्रस्त हो चुकी है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में लगातार हो रही बिजली कटौती (Power Cuts) के कारण आम आदमी और किसान परेशान हैं। चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी में 12 से 13 घंटों तक हो रही बिजली कटौती (Power Cuts)  से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, लेकिन उनकी कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

Read More at hindi.pardaphash.com