नई दिल्ली। यूं ही नहीं क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल कहा है, जहां कब क्या हो जाए? इसका किसी को ज़रा-सा भी अंदाजा नहीं होता है। इस खेल में अक्सर कुछ ऐसे कारनामे देखने को मिलते रहते हैं जिससे हर कोई हैरान रह जाता है। सोमवार 16 जून को नेपाल बनाम नीदरलैंड्स का टी20 मुकाबला इसका सबसे ताज़ा उदाहरण बना है। यह मुकाबला खेल रोमांच की सारी हदें पार करते हुए तीसरे सुपर ओवर तक चला, जिसमें अंततः नीदरलैंड्स ने जीत दर्ज की और इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज कराया।
पढ़ें :- टी20 वर्ल्ड कप होस्ट करने वाले देश को लगा तगड़ा झटका, ICC ने छीना वनडे क्रिकेट खेलने का दर्जा
अब पूरे क्रिकेट जगत में इस मैच को लेकर खूब चर्चा हो रही है, क्योंकि पहली बार था कि किसी पुरुष टी20 या लिस्ट A मुकाबले में तीसरा सुपर ओवर खेला गया।
बता दें कि यह मैच नेपाल, नीदरलैंड्स और स्कॉटलैंड के बीच खेली जा रही त्रिकोणीय श्रृंखला का हिस्सा था। स्कॉटलैंड के ग्लासगो में खेले गए इस मुकाबले में नीदरलैंड्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 152 रन बनाए। वेस्ले बार्सी, विक्रमजीत सिंह और तेजा निदामानुरु ने उपयोगी पारियां खेलीं। जवाब में नेपाल ने कप्तान रोहित पौडेल (48) और कुशल भुर्तेल (34) की मदद से 152 रन बनाकर नीदरलैंड्स के दिए लक्ष्य की बराबरी कर ली। इसके बाद सुपर ओवर में मैच के विजेता का फैसला हुआ।
पहला सुपर ओवर का हाल
नेपाल बनाम नीदरलैंड्स के बीच पहले सुपर ओवर मैच में नेपाल ने बल्लेबाज़ी की। कुशल भुर्तेल ने दो छक्के और एक चौका लगाकर 20 रन का मुश्किल लक्ष्य रखा, लेकिन नीदरलैंड्स ने भी जवाब में ज़ोरदार प्रदर्शन किया। माइकल लेविट ने पहली गेंद पर छक्का जड़ा, और मैक्स ओ’डॉड ने आखिरी दो गेंदों पर एक सिक्स और एक चौका लगाकर मैच को दूसरे सुपर ओवर में खींच लिया।
पढ़ें :- Kho-Kho World Cup 2025: भारतीय महिला टीम ने रचा इतिहास, नेपाल को हराकर जीता पहला खो-खो विश्व कप का खिताब
दूसरा सुपर ओवर
दूसरे सुपर ओवर में नीदरलैंड्स ने पहले बल्लेबाज़ी की और ललित राजबंशी के अच्छे प्रदर्शन के बावजूद 17 रन बनाए। नेपाल की पारी की शुरुआत रोहित पौडेल ने छक्के से की, जिसके बाद दीपेंद्र सिंह ऐरी ने चौका लगाया। आखिरी गेंद पर 7 रन की दरकार थी और ऐरी ने काउ कॉर्नर पर शानदार छक्का लगाकर मैच को तीसरे सुपर ओवर में धकेल दिया।
तीसरे सुपर ओवर में माइकल लेविट के बल्ले से निकला विनिंग सिक्स
A historic 𝙩𝙝𝙧𝙚𝙚 super overs between the Netherlands and Nepal at @DaleCricket today 😲 pic.twitter.com/a9AMq6z4oX
— Cricket Scotland (@CricketScotland) June 16, 2025
पढ़ें :- सहवाग की तीखी आलोचनाओं से तिलमिलाए शाकिब अल हसन, प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिखा गुस्सा
नेपाल बनाम नीदरलैंड्स मैच में तीसरा सुपर ओवर ऑफ-स्पिनर जैक लायन-कैशे लेकर आए, जिन्होंने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए पौडेल और डेब्यू कर रहे रूपेश सिंह को 4 गेंदों में बिना कोई रन दिए आउट कर दिया। नीदरलैंड्स का टारगेट 0 रहा और माइकल लेविट ने संदीप लामिछाने को छक्का मारकर 5 गेंदें बाकी रहते हुए 2 विकेट से मुकाबले में ऐतिहासिक जीत दर्ज की।
देखें VIDEO
ℕ𝕖𝕥𝕙𝕖𝕣𝕝𝕒𝕟𝕕𝕤 🇳🇱 𝕤𝕖𝕒𝕝 𝕥𝕙𝕖 𝕥𝕣𝕚𝕝𝕠𝕘𝕪 𝕚𝕟 𝕤𝕥𝕪𝕝𝕖 😎
Match tied ✅
Two Super Overs tied ✅
Third Super Over: Nepal – 0 all out ✅Netherlands finish it with a first-ball six 💥#NEPvNED #FanCode pic.twitter.com/iM24XzHOfv
पढ़ें :- नीदरलैंड्स टीम ने उड़ाई ICC के नियमों की धज्जियां; दूसरी टीम के खिलाड़ी को उतार दिया मैदान पर
— FanCode (@FanCode) June 16, 2025
1st super over – NEP 19/1, NED 19/0
2nd super over – NED 17/1, NEP 17/0
3rd super over – NEP 0/2, NED 6/0
जानें क्या है सुपर ओवर का नियम?
गौरतलब है कि आईसीसी के नियम के अनुसार अगर दोनों पारियां पूरी होने के बाद टीमों के स्कोर बराबर हैं तो सुपर ओवर खेला जाता है। अगर सुपर ओवर बराबर होता है, तो जब तक विजेता का फैसला न हो जाए, तब तक यह जारी रहता है।
Read More at hindi.pardaphash.com