Israel Iran War News Iran targeted Israeli intelligence facility significant escalation of regional tensions

Israel-Iran War: ईरान ने दावा किया है कि उसने इजरायली खुफिया एजेंसी मोसाद और मिलिट्री इंटेलिजेंस की बिल्डिंग को निशाना बनाया है. ईरानी सेना का ये टारगेट ऐसे समय पर हुआ है, जब उसके राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन ने कतर, सऊदी अरब और ओमान से सीजफायर के लिए गुहार लगाई है.

ईरान ऑब्जर्वर के अनुसार, ईरानी सेना ने इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद के हेडक्वार्टर पर हमला किया है. इस हमले का वीडियो भी जारी किया गया है. ईरान ऑब्जर्वर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो भी पोस्ट किया है, जिसमें ये दावा किया गया है कि ये वीडियो खुफिया एजेंसी के ऑफिस पर हमले का है.

ईरान ऑब्जर्वर का दावा- मोसाद के हेडक्वार्टर पर हुआ हमला

इस वीडियो में 2-3 बिल्डिंग पर हमले के बाद काला धुआं उठता दिखाई दे रहा है, जिसे मोसाद का हेडक्वार्टर बताया जा रहा है. इससे पहले ईरान ने मोसाद की तरफ से संचालित कुछ हाईटेक हथियार सिस्टम जब्त किए थे, जिसमें इंटरनेट से जुड़े, रिमोट-कंट्रोल वाले स्पाइक मिसाइल लांचर भी शामिल हैं. मोसाद ने इन्हें ईरान के एयर डिफेंस सिस्टम को नष्ट करने के लिए बनाए थे.  मोसाद ने इन लांचर को इतना हाईटेक बना दिया था कि इन्हें सैंकड़ों मील दूर से भी बैठकर ऑपरेटर बिना मौके पर जाए संचालित कर टारगेट को नष्ट कर सकता था. 

ईरान की तरफ से दावा किया गया है कि उसने इन मिसाइलों को संचालित करने वाले एजेंट नेटवर्क को भी पकड़ा है. ऐसे में ये साफ है कि अगर इस सिस्टम को नहीं पकड़ा जाता तो ईरानी एयर डिफेंस सिस्टम को इजरायल तबाह कर देता.

ये भी पढ़ें:

परिंदा भी नहीं मार सकेगा पर… अमरनाथ यात्रा से पहले जम्मू-कश्मीर सरकार ने सुरक्षा को लेकर उठाया बड़ा कदम

 

Read More at www.abplive.com