MP BJP three day training camp ends in Pachmarhi message of restraint on speech and service ann

BJP MP-MLA Training Camp: पचमढ़ी में बीजेपी का सांसद-विधायक प्रशिक्षण वर्ग सोमवार (16 जून) को खत्म हो गया. यह कार्यक्रम तीन दिन चला. प्रशिक्षण की शुरुआत केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने की. समापन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने मीडिया से बात की. उन्होंने बताया कि तीन दिन में नेताओं को कई विषयों पर मार्गदर्शन मिला. शिवप्रकाश, भूपेंद्र यादव, शिवराज सिंह, सी.आर. पाटिल जैसे बड़े नेता अलग-अलग सत्रों में शामिल हुए.

समस्याओं के समाधान पर की चर्चा 
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने “विकसित मध्यप्रदेश” विषय पर बात की. शिवप्रकाश ने संगठन के कामकाज और समस्याओं के समाधान पर चर्चा की. राजनाथ सिंह ने कहा, “मैं राष्ट्रीय अध्यक्ष रहा हूं, लेकिन आज भी खुद को कार्यकर्ता मानता हूं.”

सोशल मीडिया और तकनीक के सही उपयोग पर हुई चर्चा 
गृह मंत्री अमित शाह ने जनसंघ से लेकर अब तक की पार्टी यात्रा पर बात की. उन्होंने संगठन के इतिहास और विचारधारा को समझाया. पहली बार सांसद-विधायक बने नेताओं के लिए खास सत्र हुआ. सोशल मीडिया और तकनीक के सही उपयोग पर भी चर्चा हुई.

नेताओं को वाणी पर संयम रखने की हिदायत
बीते दिनों मध्य प्रदेश के कई नेताओं के बयान विवादों में रहे थे, चाहे कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर मंत्री विजय शाह का बयान हो, चाहे उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा का बयान, या सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते का बयान हो, इन नेताओं की बयान से पार्टी की काफी किरकिरी हुई थी. प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन पार्टी के केंद्रीय और शीर्ष नेतृत्व की तरफ से इस बात पर जोर दिया गया कि नेता अनावश्यक बयानबाजी न करें और वाणी पर संयम रखें.

सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय मंत्री और मध्य प्रदेश के प्रभारी भूपेंद्र यादव ने अपने भाषण में पार्टी के नेताओं को अनावश्यक बयान देकर विवादों में पढ़ने से बचने की सलाह दी और नेताओं को वाणी पर संयम की नसीहत दी . 

कार्यक्रम में प्लास्टिक का बिल्कुल इस्तेमाल नहीं हुआ. पानी के लिए तांबे की बोतलें और गिलास रखे गए. खाने के बर्तन भी प्लास्टिक के नहीं थे. पचमढ़ी के अटल वाटिका में “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत पौधे भी लगाए गए.

बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी की कार्यशैली बाकी दलों से अलग है. यहां पद का मतलब सेवा होता है. उन्होंने कहा कि सभी सांसद-विधायक जनता की सेवा और देश के विकास के लिए समर्पित हैं.

जानकारी के मुताबिक एक सांसद और 15 विधायक किसी कारण से प्रशिक्षण में शामिल नहीं हो सके. बीजेपी अध्यक्ष ने बताया कि ऐसे प्रशिक्षण वर्ग आगे भी होते रहेंगे.

Read More at www.abplive.com