Pakistan Denies Nuclear Strike Claim Fake Iranian general video iran israel war donald trump Ishaq Dar viral video response | ईरान को मिला PAK से धोखा! विदेश मंत्री इशाक डार बोले

Pakistan Denies Nuclear Strike Claim: पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने एक वायरल वीडियो को झूठा और मनगढ़ंत बताया है, जिसमें दावा किया जा रहा था कि पाकिस्तान ने ईरान को भरोसा दिया है कि अगर इजरायल ने ईरान पर परमाणु हमला किया तो पाकिस्तान भी इजरायल पर परमाणु हमला करेगा.

इशाक डार ने संसद में कहा कि एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक ईरानी जनरल ऐसा दावा करते दिख रहे हैं. उन्होंने साफ कहा कि ऐसी कोई बात नहीं हुई है और यह गैर-जिम्मेदाराना और झूठी खबर है. उन्होंने यह भी बताया कि यह झूठा दावा न सिर्फ इंटरनेट पर फैल रहा है, बल्कि यूके के एक मीडिया चैनल ने भी इस पर रिपोर्ट की थी जो सही नहीं है.

इशाक डार ने वायरल वीडियो को बताया झूठा

पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने कहा कि पाकिस्तान की परमाणु नीति 1998 से अब तक वैसी ही बनी हुई है, उसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है. उन्होंने जोर देकर कहा कि पाकिस्तान ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है, जैसा एक वायरल वीडियो में दावा किया गया था. उन्होंने इसे पूरी तरह झूठा और मनगढ़ंत बताया. डार ने कहा, “हमारी परमाणु नीति आत्मरक्षा के लिए है. उस समय भी हमने यह बात साफ की थी और अब भी यही नीति है. 

इशाक डार ने इजरायल को दी चेतावनी

आज तक की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इशाक डार ने इजरायल को चेतावनी देते हुए कहा, “इजरायल, पाकिस्तान की तरफ आंख उठाकर भी नहीं देख सकता. हमारे पास किसी भी बुरी मंशा वाली कार्रवाई का जवाब देने की पूरी ताकत है. हमारी सेना पूरी तरह से सतर्क है. 

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के वीडियो पर क्या बोले इशाक डार?

उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक वायरल वीडियो का भी जिक्र किया, जिसमें यह दावा किया जा रहा था कि ट्रंप ने पाकिस्तान से कहा है कि वह इजरायल-ईरान तनाव से दूर रहे. डार ने बताया कि यह वीडियो एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) से बनाया गया था और असली नहीं है.

उन्होंने लोगों से अपील की कि वे झूठी और बिना जांची हुई खबरों पर भरोसा न करें और केवल सरकारी स्रोतों से मिली जानकारी को ही सच मानें.

ये भी पढ़ें-

ईरान-इजरायल युद्ध: भारत का ‘रेस्क्यू ऑपरेशन’ – ईरान से निकाले गए 100 से ज्यादा भारतीय, आर्मेनिया भेजा गया

Read More at www.abplive.com