Vishal Mega Mart में हो सकती है ₹9900 करोड़ की डील, निवेशकों के नजर में रहेंगी ये कंपनियां FII ने कैश मार्केट में 2500 करोड़ की बिकवाली की, लेकिन फिर भी नेट 1400 करोड़ की खरीदारी हुई. घरेलू फंड्स ने लगातार 20वें दिन भी निवेश जारी रखते हुए 5800 करोड़ की बड़ी खरीदारी की. आज Vishal Mega Mart में 5000 करोड़ की बड़ी ब्लॉक डील हो सकती है.

Zee Entertainment के लिए बहुत अच्छी खबर आई है. कंपनी के प्रमोटर अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने जा रहे हैं. इसके तहत कंपनी को 2237 करोड़ रुपए की बड़ी फंडिंग मिलेगी, जिससे ग्रोथ को बल मिलेगा. FII ने कैश मार्केट में 2500 करोड़ की बिकवाली की, लेकिन फिर भी नेट 1400 करोड़ की खरीदारी हुई. घरेलू फंड्स ने लगातार 20वें दिन भी निवेश जारी रखते हुए 5800 करोड़ की बड़ी खरीदारी की.

आज Vishal Mega Mart में 5000 करोड़ की बड़ी ब्लॉक डील हो सकती है. कंपनी के प्रोमोटर 110 रुपए के फ्लोर प्राइस पर अपनी 10% हिस्सेदारी बेच सकते हैं. Tanla Platforms के शेयर बायबैक को बोर्ड की मंजूरी मिल गई है. कंपनी 175 करोड़ रुपए में 875 रुपए प्रति शेयर के भाव पर बायबैक करेगी, जो मौजूदा बाजार मूल्य से 34% प्रीमियम पर है. Oswal Pumps का IPO आज बंद हो रहा है, लेकिन अब तक इसे सिर्फ डेढ़ गुना सब्सक्रिप्शन मिला है.

खबरों के दम पर फोकस में रहेंगे ये शेयर

Z  Ent (LTP: 138) 

प्रमोटर ग्रुप से फण्ड जुटाने को मंजूरी 

बोर्ड से वारंट जारी करने को मंजूरी 

132/वारंट पर 16.95 Cr वारंट जारी करेगी 

वारंट जारी कर 2237.44 Cr जुटाएगी 

SEBI कैलकुलेशन के हिसाब से 128.58 / वारंट का भाव  

प्रमोटर ग्रुप 3.42 / वारंट ज्यादा देंगे  

प्रोमोटरों की हिस्सेदारी बढ़कर 18.39% हो जाएगी  

 

Vishal Mega Mart (CMP:125) 

आज 9900 Cr की ब्लॉक डील संभव 

Promoter Samayat Services  डील के जरिए  22% हिस्सा बेचेगा 

ब्लॉक डील के लिए फ्लोर प्राइस 110/Sh (12% DISCOUNT) 

Currently holds 74.55% stake 

 

Tanla Platforms  (655) – 34% Premium 

बोर्ड से शेयर बायबैक प्रस्ताव को मंजूरी 

875/Sh पर बायबैक को मंजूरी 

टेंडर रूट के जरिए बायबैक करेगी कंपनी 

20 Lk तक शेयरों के बायबैक को मंजूरी 

शेयर बायबैक पर 175 Cr तक खर्च करेगी 

 

Godrej Properties 

पुणे में 16 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया           

प्रोजेक्ट से करीब 3,100 Cr आय की उम्मीद 

पुणे के खराड़ी इलाके में यह दूसरा जमीन अधिग्रहण        

दोनों प्रोजेक्ट्स से कुल 7300 Cr आय की उम्मीद 

 

Biocon (5% discount) 

QIP खुला, फ्लोर प्राइस 340.2/Sh तय 

23 अप्रैल को बोर्ड बैठक में 4500 करोड़ जुटाने को मंज़ूरी दी थी 

 

Thirumalai Chemicals 

19 जून बोर्ड बैठक में Preferential basis पर फंड जुटाने पर विचार करेगी   

 

Mastek Ltd 

कंपनी को NHS इंग्लैंड से 1 साल का कॉन्ट्रैक्ट मिला 

बोर्ड और SIRO साइबर सिक्योरिटी ट्रेनिंग के लिए मिला कॉन्ट्रैक्ट 

 

Axiscades Technology 

यूरोप की कंपनी Indra ने कंपनी के साथ करार किया 

कंपनी से defense-related products खरीदने के लिए करार 

 

Mphasis 

कंपनी का Sixfold के साथ स्ट्रैटेजिक करार 

Insurance Underwriting के लिए करार 

 

Macrotech Developers 

MCA से कंपनी को नाम बदलने की मंजूरी मिली 

“Macrotech Developers Limited” से बदलकर “Lodha Developers Limited” करने को मंजूरी मिली 

 

Jindal Steel & Power 

बोर्ड ने कंपनी का नाम बदलने को मंज़ूरी दी 

नाम बदलकर ‘Jindal Steel Limited  करने को मंज़ूरी दी 

Bulk/Block Deal 

Asian Paints Limited     

Buyer 

ICICI Prudential Mutual Fund bought 85Lk shares (0.88%)at 2,207/shares 

Total buy size 1875 cr 

 

Seller 

Reliance Group Entity Siddhant Commercials sold 85Lk shares (0.88%) at 2,207/shares 

Reliance exited Asian Paints 

Total Sell Size 1875 cr 

Solara Active Pha Sci Ltd      

Buyer 

Promoter Pronomz Ventures LLP bought 20 Lk (4.1%) shares 495 

Holding Increase to 9.6% from 5.5% 

Total buy size 99cr 

 

Seller 

Public Shareholder Spiracca Ventures LLP sold 20 Lk (4.1%) shares 495 

Holding Reduced to 3.5% from 7.7% 

Total Sell size 99cr 

Read More at www.zeebiz.com