Shani Dev blessings Know simple and effective remedies

Shani Dev Saturday Upay:  शनि देव को न्याय के देवता माना जाता है. वे हर व्यक्ति को उसके कर्मों के आधार पर फल या दंड देते हैं. यदि किसी पर शनि की अशुभ दृष्टि पड़ जाए, तो जीवन में अनेक कठिनाइयाँ आ सकती हैं. लेकिन जब शनि देव की कृपा प्राप्त होती है, तो जीवन में सुख-समृद्धि और सफलता का मार्ग खुल जाता है. जब किसी व्यक्ति की कुंडली में शनि की साढ़े साती या ढैय्या का प्रभाव पड़ता है, तो उसे आर्थिक परेशानी, मानसिक तनाव, सेहत से जुड़ी दिक्कतें और जीवन में कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. लेकिन अगर शनि देव को प्रसन्न करना हो, तो शनिवार के दिन कुछ खास चीजों का दान करना बहुत ही लाभकारी माना जाता है.

शनि देव को प्रसन्न करने के आसान उपाय:

  • शनि मंत्र का जाप करें: शनिवार के दिन सुबह स्नान कर शुद्ध मन से शनि देव का मंत्र “ॐ शं शनैश्चराय नमः” या “ॐ प्रां प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः” का 108 बार जाप करेंइससे शनि देव की कृपा प्राप्त होती है. 
  •  काली गाय की सेवा करें: शनिवार के दिन काली गाय को बूंदी के लड्डू खिलाएं और उसकी सेवा करेंइससे शनि देव प्रसन्न होते हैं और उनकी कृपा प्राप्त होती है.
  •  हनुमान जी और सूर्य देव की पूजा करें: शनिवार के दिन हनुमान चालीसा का पाठ करें या सुंदरकांड का पाठ करेंहनुमान जी की भक्ति करने से शनि देव की अशुभ दृष्टि कम हो जाती है और जीवन में सुख-शांति आती है.
  •  काले तिल और तेल का दान करें: शनिवार को सरसों के तेल में काले तिल मिलाकर पीपल के पेड़ की पूजा करेंसाथ ही, जरूरतमंदों को तेल का दान करेंयह उपाय शनि देव के कष्टकारी प्रभाव को कम करता है.
  •  काले वस्त्र और लोहे का दान करें: शनिवार के दिन गरीबों और जरूरतमंदों को काले कपड़े, काले उड़द, लोहे की वस्तुएं या छाता दान करेंइससे शनि दोष कम होता है और जीवन में शुभता बढ़ती है 
  •  पीपल के वृक्ष की पूजा करें: शनिवार को पीपल के पेड़ की जड़ में जल चढ़ाएं और सरसों के तेल का दीपक जलाएंइसके बाद पेड़ की सात परिक्रमा करेंइससे शनि देव की कृपा बनी रहती है 
  •  शनि अमावस्या पर विशेष पूजा करें: शनि अमावस्या के दिन सुंदरकांड या हनुमान चालीसा का 21 बार पाठ करेंयह उपाय शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या के प्रभाव को कम करने में मदद करता है 
  •  शनि मंदिर में दर्शन करें: शनिवार को शनि मंदिर जाएं और उनकी प्रतिमा पर सरसों का तेल, फूल और काले तिल अर्पित करेंउनके चरण स्पर्श कर आशीर्वाद प्राप्त करें.
  •  दान-पुण्य करें: शनि देव को प्रसन्न करने के लिए गरीबों और जरूरतमंदों की मदद करेंकाले तिल, काले चने, उड़द की दाल और साफ-सुथरे कपड़ों का दान करेंसच्चे मन से किया गया दान शनि दोष को शांत करता है.
  •  शनि यंत्र की पूजा करें: अगर जीवन में धन संबंधी परेशानियां हैं या नौकरी-व्यापार में बाधा आ रही है, तो शनिवार के दिन शनि यंत्र की पूजा करेंइससे घर में सुख-समृद्धि आती है. 
  •  कुत्तों को भोजन दें: शनि देव की कृपा पाने के लिए काले कुत्ते को रोटी खिलाएं और उसकी देखभाल करेंयह उपाय जीवन में सकारात्मकता लाता है.
  •  भगवान शिव की पूजा करें: शनि देव भगवान शिव के भक्त हैंशनिवार को शिवलिंग पर जल और काले तिल चढ़ाएंइससे शनि देव प्रसन्न होते हैं और जीवन में सुख-शांति बनी रहती है.
  •  सरसों के तेल का दीपक जलाएं: शनिवार को शनि मंदिर में सरसों के तेल का दीपक जलाएं और उसमें काले तिल डालेंयह उपाय शनि के कष्टकारी प्रभाव को कम करता है.
  •  रोटी और मिठाई का भोग लगाएं: शनिवार के दिन चोकर वाली रोटी पर सरसों का तेल लगाकर काले कुत्ते और काली गाय को खिलाएंसाथ ही, शनि देव को गुड़ और चने का भोग लगाएं .
  •  शमी वृक्ष की पूजा करें: शनिवार के दिन शमी वृक्ष की पूजा करें और उसकी जड़ को काले धागे में बांधकर धारण करेंयह उपाय शनि दोष से राहत दिलाता है.
  •  मांस-मदिरा का त्याग करें: अगर शनि की साढ़ेसाती या ढैय्या चल रही हो, तो मांस-मदिरा का सेवन बंद कर दें और सात्विक जीवन अपनाएंइससे शनि देव की कृपा बनी रहती है 
  •  शनि देव की कृपा के लाभ: शनि देव की कृपा से जीवन में खुशहाली आती हैधन, स्वास्थ्य और सफलता में वृद्धि होती हैउनके बताए नियमों का पालन करने से जीवन में सुख-शांति बनी रहती है और बाधाओं से मुक्ति मिलती है.

ये भी पढ़ें:  Surya Gochar 2025: पिता के कारक सूर्य करेंगे फादर्स डे पर गोचर, जरूर करें ये उपाय

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Read More at www.abplive.com