Trump Mobile has come to compete with iPhone know its price and features

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अब तकनीक की दुनिया में भी कदम रख चुके हैं. इस बार उन्होंने एक ऐसा स्मार्टफोन लॉन्च किया है जो सीधे तौर पर एप्पल के iPhone को चुनौती देने के लिए तैयार किया गया है. ट्रंप का ये नया फोन न सिर्फ कम कीमत वाला है, बल्कि पूरी तरह से ‘मेड इन अमेरिका’ होने का दावा भी करता है. आइए जानते हैं कि आखिर इस फोन में क्या है खास और इसकी कीमत कितनी है.

अमेरिकी सरजमीं पर बना ट्रंप का स्मार्टफोन

डोनाल्ड ट्रंप के फैमिली बिजनेस की ओर से लॉन्च किए गए इस फोन का नाम ‘ट्रंप मोबाइल’ रखा गया है. यह फोन एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा और खास बात यह है कि इसे अमेरिका में ही डिज़ाइन और मैन्युफैक्चर किया गया है. ट्रंप लंबे समय से अमेरिकी कंपनियों को देश में ही निर्माण करने की सलाह देते आए हैं और अब उन्होंने खुद इस दिशा में कदम उठाया है.

कीमत रखी गई iPhone से काफी कम

ट्रंप मोबाइल की शुरुआती कीमत 499 डॉलर (लगभग 42,800 रुपये) तय की गई है. वहीं iPhone की तुलना में यह कीमत काफी कम मानी जा रही है. इतना ही नहीं, इस फोन को 100 डॉलर की डाउन पेमेंट पर EMI में भी खरीदा जा सकता है. अगस्त से यह फोन बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.

फीचर्स में भी नहीं है कोई कमी

ट्रंप मोबाइल में 6.8 इंच की बड़ी AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगी. फोन में 50MP का मेन कैमरा दिया गया है, साथ में 2MP का डेप्थ और 2MP का मैक्रो कैमरा भी है. सेल्फी के लिए इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है.

फोन में 5000mAh की दमदार बैटरी दी गई है और यह Android 15 पर रन करेगा. इसके अलावा इसमें 12GB RAM और 256GB की स्टोरेज मिलेगी जिसे बढ़ाया भी जा सकता है. सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर और AI बेस्ड फेस अनलॉक जैसी सुविधाएं भी इसमें मौजूद हैं.

सिर्फ फोन नहीं, सर्विस भी शानदार

ट्रंप मोबाइल के साथ एक खास मोबाइल सर्विस प्लान भी पेश किया गया है. इस सर्विस के तहत यूज़र्स को हर महीने 47.45 डॉलर (लगभग 4,080 रुपये) खर्च करने होंगे. इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, टेक्स्टिंग और डेटा के अलावा 24/7 रोडसाइड असिस्टेंस, टेलीहेल्थ सुविधा और 100 से ज्यादा देशों में फ्री इंटरनेशनल कॉलिंग जैसी सेवाएं शामिल हैं.

कस्टमर सपोर्ट भी पूरी तरह से ह्यूमन बेस्ड

ट्रंप की कंपनी एक खास कस्टमर सर्विस सेंटर भी खोल रही है, जो 24 घंटे और हफ्ते के सातों दिन काम करेगा. खास बात ये है कि इस सेंटर में ग्राहकों की सहायता के लिए इंसानी स्टाफ मौजूद रहेगा, न कि सिर्फ ऑटोमेटेड सिस्टम.

ट्रंप की कमाई पर भी उठे सवाल

हालांकि ट्रंप ने कहा है कि उनके बिजनेस अब उनके बच्चों के ट्रस्ट द्वारा संभाले जा रहे हैं, लेकिन इससे होने वाली कमाई अंततः उनके पास ही जाएगी. एक रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप ने पिछले कुछ समय में अपनी लाइसेंसिंग डील्स, क्रिप्टो प्रोजेक्ट्स और अन्य बिजनेस के ज़रिए 600 मिलियन डॉलर से अधिक की कमाई की है. आलोचकों का कहना है कि ट्रंप अपने राष्ट्रपति पद को निजी फायदे के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं.

क्या वाकई iPhone को मिलेगी टक्कर?

ट्रंप मोबाइल की स्पेसिफिकेशन्स और कीमत को देखें तो यह फोन मिड-रेंज स्मार्टफोन्स में एक मजबूत दावेदार बन सकता है. iPhone जैसे प्रीमियम ब्रांड को सीधी टक्कर देना आसान नहीं है, लेकिन ट्रंप ब्रांड की लोकप्रियता और अमेरिका में निर्मित होने का टैग इस फोन को अलग पहचान जरूर दिला सकता है.

ट्रंप मोबाइल का लॉन्च तकनीकी दुनिया में एक नया और दिलचस्प मोड़ है. कम कीमत, अच्छे फीचर्स और अमेरिकी निर्माण के साथ यह स्मार्टफोन बाजार में हलचल मचाने को तैयार है. अब देखना होगा कि उपभोक्ता इसे कितना पसंद करते हैं और क्या यह वाकई iPhone को चुनौती दे पाता है या नहीं.

Read More at www.abplive.com