Bhojpuri: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव एक बार फिर से अपने फैंस के लिए धमाकेदार गाना लेकर आए हैं. इस बार उन्होंने गर्मी के सीजन को ध्यान में रखते हुए आम पर एक मजेदार गाना बनाया है, जिसका नाम है ‘आम भईल छोट’. यह गाना 16 जून को ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है और फैंस इसे खूब पसंद कर रहे हैं. गाना में खेसारी लाल के साथ नीलम गिरी नजर आ रही हैं. दोनों की जोड़ी पहले भी कई हिट गानों में साथ दिख चुकी है और हर बार की तरह इस बार भी उनकी जोड़ी छा गई है.
देसी अंदाज में दिखा गाने का पोस्टर
गाने के पोस्टर में नीलम गिरी अपने हाथ में आम लिए नजर आ रही हैं, जबकि खेसारी लाल जमीन पर बैठे हुए दिखते हैं. दोनों का अंदाज बहुत ही देसी और दिलचस्प है. खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज ने इस गाने को अपने आवाज में गाया है. गाने के बोल को प्रिंस प्रियदर्शी ने लिखा हैं और इसका संगीत प्रियांशु सिंह ने दिया है. इस म्यूजिक वीडियो को लैकी विश्वकर्मा ने डायरेक्ट और डांस स्टेप्स को कोरियोग्राफ किया है.
रिलीज होते ही ट्रेंड कर रहा गाना
इससे पहले खेसारी का एक सैड सॉन्ग भी आया था, जिसमें उन्होंने एक ऐसे प्रेमी का रोल निभाया था जिसकी प्रेमिका की शादी किसी और से हो जाती है. उस गाने को भी दर्शकों ने काफी पसंद किया था. ‘आम भईल छोट’ गाने की खास बात ये है कि इसे मस्ती और देसी अंदाज में फिल्माया गया है. गाना आते ही यूट्यूब पर ट्रेंड करने लगा है और अब लोग इसे बार-बार देख रहे हैं. अगर आप खेसारी लाल यादव के फैन हैं और नीलम गिरी को उनके साथ देखना पसंद करते हैं, तो ये गाना जरूर देखें.
ये भी पढ़ें: Bhojpuri: एक गाने से रातों-रात स्टार बनी स्नेह उपाध्याय, खूबसूरती में बॉलीवुड की हसीनाओं को दे रही टक्कर
ये भी पढ़ें: Bhojpuri: पहले फिल्म और अब गाना, कौन है ये एक्ट्रेस? जिसने पवन सिंह के साथ ‘बजरंगी’ में किया रोमांटिक सीन
Read More at www.prabhatkhabar.com