सोनम ने कैसे किया किलर्स को इशारा? हत्या वाली जगह सोनम को लेकर जाएगी पुलिस, होगा रिक्रिएशन

राजा रघुवंशी हत्याकांड को लेकर मेघालय पुलिस तेजी से जांच कर रही है। शुरुआती पूछताछ के बाद अब पुलिस सभी आरोपियों को लेकर उस जगह जाने वाली है, जहां राजा की हत्या हुई थी। पुलिस यह भी देखेगी कि कैसे सोनम ने हत्यारों को इशारा करके राजा की हत्या करने के लिए कहा था।

जानकारी के मुताबिक, सोनम रघुवंशी, किलर्स आकाश, आनंद, विशाल और राज कुशवाहा को उस जगह ले जाया जाएगा, जहां इन्होंने राजा की हत्या की थी। इसके साथ ही घटना का रिक्रिएशन भी करवाया जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोनम ने हत्यारों से कहा था, “HIT HIM, HIT HIM”। इस घटना को भी रिक्रिएट करवाया जाएगा।

—विज्ञापन—

राजा पर किस तरह से हमला किया गया था?

राजा की हत्या कब और कैसे की गई थी? राजा पर किस तरह से हमला किया गया था? कैसे धारदार हथियार से वार किया गया था? सोनम ने कैसे आरोपियों से कहा था कि “HIT HIM”? इस दौरान सोनम कहां खड़ी थी, कैसे किलर्स के साथ मिलकर उसने लाश को ठिकाने लगाया था? और वह वहां से कैसे फरार हुई थी? हर सीन को रिक्रिएट करवाया जाएगा।

वहीं, मेघालय पुलिस ने सोनम के भाई को भी पूछताछ के लिए बुलाया है। सोनम के भाई गोविंद ने कहा है कि उन्हें बयान दर्ज कराने के लिए पुलिस ने जरूर बुलाया है, लेकिन मैंने उनसे थोड़ा समय मांगा है। मैं अपना बयान दर्ज कराने जरूर जाऊंगा और जांच में सहयोग करूंगा।

यह भी पढ़ें : ‘पिता के लिए सोनम ने दी पति की बलि…’ राजा रघुवंशी के भाई का बड़ा बयान

बता दें कि इंदौर के रहने वाले राजा रघुवंशी अपनी पत्नी सोनम के साथ हनीमून मनाने के लिए शिलांग गए थे, लेकिन सोनम ने साजिश के तहत अपने पति राजा की हत्या करवा दी थी। इसके बाद वह करीब 13 दिन लापता रही और फिर गाजीपुर से बरामद हुई। उसकी बरामदगी के बाद मेघालय से पुलिस आई और उसे अपने साथ लेकर गई। अब पूरे मामले की जांच चल रही है। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, सोनम ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है।

Read More at hindi.news24online.com