एशिया कप 2025 से भारत नहीं बल्कि खुद पाकिस्तान खेलने को नहीं होगा तैयार, इस वजह से वापस लेगा नाम

Asia Cup 2025: इस साल सिंतबर में एशियन टीमों के बीच में एशिया कप 2025 का आयोजन होना है, जिसकी मेजबानी भारत के पास है। लेकिन कुछ रिपोर्ट्स का दावा है कि भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने से इनकार कर सकती है, लेकिन इस आर्टिकल में हम आपको उस वजह के बारे में बता रहे हैं, जिसकी वजह से भारत नहीं बल्कि पाकिस्तान एशिया कप 2025 खेलने से इनकार कर सकता है।

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में इन खिलाड़ियों को मिलेगा डेब्यू का मौका

पाकिस्तान करेगा Asia Cup 2025 खेलने से इनकार?

भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले दिनों तनातनी हुई, जिसका असर देश से जुड़े क्षेत्र पर पड़ा, इसमें क्रिकेट भी शामिल है। इस साल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के पास एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के आयोजन के आधिकारिक राइट्स हैं।

ऐसे में पाकिस्तान की टीम भारत द्वारा टूर्नामेंट होस्ट किए जाने की वजह से इनकार कर सकता है। इस साल चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का मेजबान पाकिस्तान था, तब टीम इंडिया ने पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया था। जिसकी तर्ज पर पाकिस्तान, भारत द्वारा होस्ट किए जा रहे एशिया कप को खेलने से मना कर सकता है।

Asia Cup 2025 में इस शर्त पर भाग लेगा पाकिस्तान

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत को पाकिस्तान में बुलाने के लिए पाक बोर्ड की ओर से तमाम कोशिशें की गई थीं, लेकिन बीसीसीआई ने इस पर कड़ा रुख अपनाया था। जिसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के भारत के मुकाबले यूएई में करवाए गए थे।

तब पाकिस्तान बोर्ड की तरफ से तमाम शर्ते रखी गई थी, जिसमें पाकिस्तान क्रिकेट टीम भारत किसी भी इवेंट या आईसीसी टूर्नामेंट के लिए नहीं जाएगी, ये कहा गया था। अब अगर भारत द्वारा सभी मुकाबले देश में ही करवाने की बात कही जाती है, तो उस दशा में पाकिस्तान टीम भारत आने से मना कर सकती है।

Asia Cup 2025 को लेकर क्या है अपडेट

इस इवेंट को लेकर कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि बीसीसीआई ने एशियन क्रिकेट काउंसिल को मौखिक तौर पर कहा है कि टीम इंडिया टूर्नामेंट में भाग नहीं लेगी। हालांकि, अभी तक इस पर कोई आधिकारिक खबर सामने नहीं आई है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में अब दावा किया जा रहा है कि ये इवेंट यूएई में आयोजित करवाया जा सकता है। लेकिन अब भी टीम इंडिया इस इवेंट का हिस्सा होगी या नहीं, इस पर संदेह बना हुआ है।

डिसक्लेमर- भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को देखते हुए कहा जा रहा है कि मुमकिन है कि भारतीय टीम इस इवेंट का हिस्सा न हो। लेकिन अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।

रोहित को मिली बड़ी जिम्मेदारी, अब 16 खिलाडियों के साथ जाएंगे यूके

Read More at hindi.cricketaddictor.com