Zee Entertainment Stock Price: जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड के बोर्ड ने 16,95,03,400 यानि 16.95 करोड़ से ज्यादा फुली कनवर्टिबल वॉरंट जारी करने को मंजूरी दी है। ये वॉरंट 132 रुपये प्रति वॉरंट के प्राइस पर प्रिफरेंशियल बेसिस पर एल्टिलिस टेक्नोलोजिज प्राइवेट लिमिटेड और सनब्राइट मॉरीशस इनवेस्टमेंट्स लिमिटेड को जारी किए जाएंगे। ये प्रमोटर ग्रुप एंटिटीज हैं। इस तरह इस इश्यू की कुल वैल्यू 2237,44,48,800 रुपये यानि 2237.44 करोड़ रुपये होगी। हर एक वॉरंट, 1 रुपये फेस वैल्यू वाले कंपनी के एक फुली पेड अप इक्विटी शेयर में कनवर्ट हो सकेगा।
कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि वॉरंटहोल्डर्स एक या एक से ज्यादा चरणों में, वॉरंट अलॉटमेंट की तारीख से 18 महीनों के अंदर इन्हें शेयरों में कन्वर्ट करा सकते हैं। इसके लिए उन्हें 99 रुपये प्रति वॉरंट के वॉरंट एक्सरसाइज प्राइस का पेमेंट करना होगा। इस वॉरंट इश्यू पर अभी शेयरहोल्डर्स और अन्य रेगुलेटरी अप्रूवल्स लिया जाना बाकी है। शेयरहोल्डर्स की मंजूरी 10 जुलाई को कंपनी की असाधारण आम बैठक में ली जाएगी।
बढ़कर कितनी हो जाएगी प्रमोटर्स की हिस्सेदारी
इस कदम का मकसद जी एंटरटेनमेंट की वित्तीय नींव को मजबूत करना और कंटेंट और टेक्नोलॉजी में स्ट्रैटेजिक ग्रोथ प्लांस को सपोर्ट करना है। यह प्रिफरेंशियल इश्यू कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी को 18.39% तक बढ़ा देगा। मार्च 2025 के आखिर तक कंपनी में प्रमोटर्स के पास 3.99 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। वॉरंट की कीमत कैपिटल मार्केट रेगुलेटर SEBI की ओर से तय 128.58 रुपये की न्यूनतम कीमत से ऊपर है, जिसमें प्रमोटर अपनी मर्जी से प्रति यूनिट 3.42 रुपये के प्रीमियम का भुगतान कर रहे हैं।
Zee Entertainment 3 महीनों में 37 प्रतिशत मजबूत
जी एंटरटेनमेंट का शेयर 16 जून को BSE पर 0.44 प्रतिशत बढ़त के साथ 137.95 रुपये पर बंद हुआ।नए डेवलपमेंट के बाद 17 जून को इसमें उछाल आ सकता है। कंपनी का मार्केट कैप 13250 करोड़ रुपये है। शेयर 3 महीनों में 37 प्रतिशत मजबूत हुआ है। वहीं एक सप्ताह में इसने 8 प्रतिशत की तेजी देखी है। शेयर का BSE पर 52 सप्ताह का उच्च स्तर 165.50 रुपये है, जो 14 जून 2024 को दर्ज किया गया। 52 सप्ताह का निचला स्तर 89.29 रुपये 4 मार्च 2025 को देखा गया। नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने शेयर के लिए ‘BUY’ रेटिंग के साथ 178 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस सेट किया है।
Biocon ने ₹4500 करोड़ जुटाने के लिए लॉन्च किया QIP, कितना रखा है फ्लोर प्राइस
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।
Read More at hindi.moneycontrol.com