Israel Iran War News Netanyahu says killing Iran supreme leader would end the conflict | ईरान से जंग के बीच इजरायली PM नेतन्याहू का बड़ा बयान, बोले

Israel Iran War: ईरान और इजरायल के बीच जारी जंग पर सीजफायर की बात अब तक शुरू नहीं हुई है. इस बीच इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बड़ा बयान दिया है. नेतन्याहू ने कहा है कि ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला खामेनेई की हत्या के बाद ये संघर्ष खत्म हो जाएगा. 

प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एबीसी न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में ईरानी सर्वोच्च नेता अली खामेनेई को निशाना बनाने की संभावना से इनकार नहीं किया. नेतन्याहू ने कहा, ‘देखिए हम वही कर रहे हैं जो हमें करना चाहिए.’

प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने कहा, ‘मैं डिटेल्स में नहीं जाऊंगा, लेकिन हमने उनके शीर्ष परमाणु वैज्ञानिकों को निशाना बनाया है. यह मूल रूप से हिटलर की परमाणु टीम है.’ इजरायली पीएम ने ईरानी नेता को खत्म करने की योजना के बारे में कहा कि इससे संघर्ष नहीं बढ़ेगा, बल्कि संघर्ष खत्म होगा. नेतन्याहू ने संकेत दिया कि वे ईरान के संदेशों को गंभीरता से नहीं लेते हैं कि वह लड़ाई खत्म करना चाहता है और परमाणु वार्ता पर वापस लौटना चाहता है.

‘वे नारे लगाते हैं- इजरायल की मौत अमेरिका की मौत’

उन्होंने कहा कि वे ये फर्जी वार्ता जारी रखना चाहते हैं जिसमें वे झूठ बोलते हैं, धोखा देते हैं और अमेरिका को फंसाते हैं. हमारे पास इस बारे में बहुत ठोस जानकारी है. ट्रंप की अमेरिका फर्स्ट नीति को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में नेतन्याहू ने कहा कि हम सिर्फ़ अपने दुश्मन से नहीं लड़ रहे हैं, हम आपके दुश्मन से लड़ रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि वे नारे लगाते हैं ‘इज़रायल की मौत, अमेरिका की मौत’ और यह जल्द ही अमेरिका तक पहुंच सकता है.उन्होंने आगे कहा कि यह इजरायल के लिए एक खतरा है. न सिर्फ हमारे लिए बल्कि  हमारे अरब पड़ोसियों के लिए, यूरोप के लिए और अमेरिका के लिए भी. 

डोनाल्ड ट्रंप ने इजरायल की योजना पर किया था वीटो

इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप ने इजरायल की उस योजना पर रोक लगाई, जिसमें ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई की हत्या की साजिश रची गई थी. रॉयटर्स के मुताबिक, एक वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि ईरानियों ने अभी तक किसी भी अमेरिकी को नहीं मारा है. जब तक ऐसा नहीं होता है, हम ईरान के राजनीतिक नेतृत्व को निशाना बनाने की बात भी नहीं करेंगे.

ये भी पढ़ें:

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिले BJP सांसद अनिल बलूनी, उत्तराखंड के लिए रख दीं ये बड़ी मांगें

Read More at www.abplive.com