ईरान और इजरायल एक-दूसरे पर हमले कर रहे हैं, जिससे दोनों देशों को काफी नुकसान पहुंचने की खबर है। हालांकि, इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें न्यूज पढ़ रही एंकर के पास बम आकर गिरता है, जिससे वह एंकरिंग छोड़कर भाग जाती है। बताया जा रहा है कि यह हमला ईरान के सरकारी टेलीविजन की बिल्डिंग पर हुआ था।
ईरान की सरकारी समाचार एजेंसी ने बताया कि इजरायली हमले के कारण सरकारी टेलीविजन का प्रसारण अचानक रोकना पड़ा। तेहरान में मौजूद ईरान के सरकारी टीवी आईआरआईबी (IRIB) की बिल्डिंग में आग लग गई। यह हमला ऐसे समय पर हुआ जब एंकर इजरायल की आलोचना करते हुए एक लाइव शो कर रही थी।
वीडियो में देखा जा सकता है कि विस्फोट के बाद एंकर शो छोड़कर जान बचाकर भाग रही है। ईरानी मीडिया का दावा है कि इस हमले में रेडियो और टीवी के कई कर्मचारी मारे गए हैं। बता दें कि इस हमले से एक घंटे पहले ही इजरायल ने उस क्षेत्र को खाली करने के लिए कहा था, जहां यह चैनल मौजूद था।
इसके साथ ही इजरायल ने दावा किया है कि उसने ईरान में सतह से सतह पर मार करने वाले 120 मिसाइल लॉन्चर नष्ट कर दिए हैं। इजरायल की सेना का कहना है कि लड़ाकू विमानों ने तेहरान में फोर्स से जुड़े 10 कमांड सेंटरों पर हमला किया था, जहां से ईरान के बाहर सैन्य और खुफिया अभियान चलाए जाते थे।
यह भी पढ़ें : ‘तेल अवीव खाली करें’, इजराइल पर अबतक के सबसे बड़े हमले की तैयारी कर रहा ईरान
वहीं, ईरान का कहना है कि उसकी तरफ से 100 मिसाइलें लॉन्च की गई हैं। इसके साथ ही ईरान का कहना है कि अपने सैन्य और परमाणु ढांचे पर हुए हमले का जवाब जरूर देगा। बता दें कि शुक्रवार के बाद ईरान में कम से कम 224 लोग मारे गए हैं, वहीं इजरायल में अब तक 24 लोग मारे गए हैं और 500 से अधिक घायल हुए हैं।
Read More at hindi.news24online.com