IND vs ENG टेस्ट सीरीज में इस खूंखार बल्लेबाज की सरप्राइज एंट्री कराने को मजबूर हुए गंभीर, इंग्लैंड में बना रहा खूब रन

IND vs ENG: भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 20 जून से टेस्ट सीरीज का आगाज करना है। 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज करने के लिए टीम इंडिया इंग्लैंड में खूब पसीना बहा रही है। नए नवेले कप्तान शुभमन गिल के साथ ही गौतम गंभीर के लिए ये सीरीज किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं है। लेकिन अब हेड कोच गौतम गंभीर ने जीत का प्लान बना लिया है। वो सीरीज (IND vs ENG:) में इस ताबड़तोड़ बल्लेबाज की एंट्री करा सकते हैं।

आ गई बड़ी खबर, जानिए एशिया कप 2025 में कब आमने-सामने होंगी भारत और पाकिस्तान की टीमें

IND vs ENG सीरीज में होगी इस बल्लेबाज की सरप्राइज एंट्री

भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड टीम के बीच में सीरीज (IND vs ENG) के आगाज से पहले ही टीम इंडिया के धुरंधर खिलाड़ियों ने इंग्लिश पिच पर काफी रन बनाए हैं। कई खिलाड़ी इंडिया ए की टीम की ओर से भी खूब रन बना रहे हैं। इसमें सरफराज खान का नाम भी शामिल है।

सरफराज खान इंग्लैंड के खिलाफ चुनी गई टीम का हिस्सा नहीं हैं। लेकिन गौतम गंभीर उन्हें टीम में मौका दे सकते हैं। हेड कोच में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि अगर टीम इंडिया का कोई खिलाड़ी चोटिल हो जाता है, तो फॉर्म में किसी भी खिलाड़ी को मौका दिया जा सकता है।

IND vs ENG: इंग्लैंड में सरफराज खान ने बनाया शतक

भारतीय टीम की इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले इंडिया बनाम इंडिया ए इंट्रा स्क्वाड मैच खेला जा रहा है। जहां पर टीम इंडिया के ताबड़तोड़ बल्लेबाज सरफराज खान ने नाबाद 101 रन बना डाले हैं। उन्होंने शनिवार को बेकेनहैम में चल रहे इंट्रा-स्क्वाड वार्म-अप मैच के दूसरे दिन भारत ए के लिए 76 गेंदों में 101 रन की शानदार पारी खेली। इस दौरान खिलाड़ी ने 15 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के भी लगाए हैं। हालांकि, आखिर में खिलाड़ी को रिटायर्ड आउट कर दिया गया, जिससे बाकी के खिलाड़ियों को भी मौका दिया जा सके।

IND vs ENG: इंडिया ए के लिए खेली थी 92 रनों की शानदार पारी

इंडिया बनाम इंडिया ए इंट्रा स्क्वाड मैच से पहले इंडिया ए की टीम ने इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ दो मल्टी डे मैच भी खेले हैं, जहां पर सरफराज खान ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ 92 रन की शानदार पारी खेली थी। सरफराज खान भले ही टीम का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन उन्होंने अपनी वापसी से लिए 10 किलों वजन कम किया है। पिछले दिनों खिलाड़ी ने फिटनेस के साथ ही बल्लेबाजी की लय पर भी खूब काम किया है।

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में इन खिलाड़ियों को मिलने वाला है डेब्यू का मौका

Read More at hindi.cricketaddictor.com