Health Tips News Jamun is a panacea for diabetes patients in Summers

Benefits of Jamun: गर्मियों के मौसम को फलों का मौसम भी कहा जाता है. इस मौसम में ऐसे फल आते हैं जो डायबिटीज के मरीजों के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं. आज के इस दौर में ज्यादातर लोग डायबिटीज की समस्या से जूझ रहे हैं. गर्मियों के मौसम में डायबिटीज के मरीजों को काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. गर्मियों में गर्मी और पसीने की वजह से शरीर में पानी की कमी होने लगती है. जिससे शुगर हाई और लो होने का खतरा बना रहता है. लेकिन गर्मियों में कुछ ऐसे फल है जो डायबिटीज के मरीजों के लिए रामबाण का काम करते हैं. 

जामुन- डायबिटीज के मरीजों के लिए यह बेहद अच्छा विकल्प है. इसमें फाइबर, एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन्स भी पाए जाते हैं. जामुन में जंबोलिन पाया जाता है, जिससे डायबिटीज कंट्रोल में रहती है. यह शरीर में इंसुलिन के उत्पादन को बढ़ावा देता है. यह डायबिटीज मरीजों के लिए रामबाण इलाज की तरह काम करता है. जामुन के बीज भी शुगर कंट्रोल करने में फायदेमंद होते हैं. इसके बीजों का पावडर बनाकर खाने से कई स्वास्थ्य लाभ होते हैं.

जामुन के फायदे

  • शुगर कंट्रोल- जामुन में पाया जाने वाला जेम्बोसिन तत्व शरीर में शुगर कंट्रोल करने के लिए फायदेमंद होता है. 
  • इंसुलिन उत्पादन में सुधार – इससे शरीर में इंसुलिन का उत्पादन सही तरीके से होता है. इससे शुगर का स्तर सही रहता है.
  • पाचन तंत्र में फायदेमंद- जामुन में फाइबर पाया जाता है. जो पाचन तंत्र को मजबूत बनाने में मदद करता है. इससे एसिडिटी, कब्ज की समस्या दूर होती है.
  • ठंडक- जामुन शरीर को ठंडक देता है. यह गर्मियों में रामबाण इलाज के लिए उपयोग किया जाता है. जामुन को लोग सलाद या रायते में भी बनाकर खा सकते है.

ये भी पढ़ें-

खाली पेट दूध या चाय पीने से क्यों बनने लगती है गैस? ये है इसका कारण

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

Read More at www.abplive.com