Sitaare Zameen Par Premiere shah rukh khan salman khan may watch aamir khan film with star cast

Sitaare Zameen Par Premiere: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की अपकमिंग फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ पर्दे पर दस्तक देने के लिए तैयार है. फिल्म 20 जून, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इससे पहले आमिर खान अपनी फिल्म का स्पेशल प्रीमियर रखने वाले हैं जिसमें बॉलीवुड की दिग्गज हस्तियां शामिल होने जा रही हैं.

‘सितारे जमीन पर’ का प्रीमियर इस साल के ग्रैंड इवेंट में से एक होने वाला है. दरअसल फिल्म के प्रीमियर में आमिर खान के साथ-साथ जेनेलिया देशमुख और फिल्म की पूरी स्टार कास्ट शामिल होने वाली है. इसके सुपरस्टार्स शाहरुख खान और सलमान खान भी शिरकत कर सकते हैं, जो अपने दोस्त आमिर खान को सपोर्ट करते दिखेंगे.

Sitaare Zameen Par: Inclusivity Film by Aamir Khan & R.S. Prasanna |  t2ONLINE

फिल्म के प्रीमियर में पहुंच सकते हैं शाहरुख-सलमान
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक- ‘सितारे जमीन पर का प्रीमियर पीवीआर आईनॉक्स के मल्टीप्लेक्स में होस्ट किया जाएगा. आमिर खान, जेनेलिया देशमुख और बाकी स्टार कास्ट के साथ मौजूद रहेंगे. अगर सबकुछ ठीक रहा तो बाकी दो खान, शाहरुख खान और सलमान खान भी आमिर को सपोर्ट करने के लिए प्रीमियर मौजूद रहेंगे. इंडस्ट्री के दूसरे कई अहम सितारे भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे. इस तरह, ये साल के सबसे बड़े फिल्म इवेंट में से एक होगा.’

Sitaare Zameen Par Premiere: 'सितारे जमीन पर' का प्रीमियर होगा ग्रैंड, शाहरुख खान और सलमान खान भी होंगे शामिल

तीन साल बाद पर्दे पर लौट रहे आमिर खान
‘सितारे जमीन पर’ को आर एस प्रसन्ना ने आमिर खान प्रोडक्शन्स के बैनर तले डायरेक्ट किया है. आमिर खान इल फिल्म के जरिए 3 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. वे आखिरी बाद 2022 में करीना कपूर के साथ फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आए थे. अब ‘सितारे जमीन पर’ में वे जेनेलिया देशमुख के साथ रोमांस करते दिखेंगे.

ओटीटी पर नहीं आएगी ‘सितारे जमीन पर’
आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ दूसरी फिल्मों की तरह सिनेमाघरों के बाद किसी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर रिलीज नहीं की जाएगी. आमिर खान फिल्म को डायरेक्ट यूट्यूब पर रिलीज करेंगे जिसके लिए आपके पे करना पड़ेगा.

Read More at www.abplive.com