Stock Market Closing Highlights: शेयर बाजार में सुबह सपाट ओपिंग देखी गई थी. लेकिन थोड़ी देर बाद ही बाजार में तेजी लौटनी शुरू हो गई. उसके बाद ऐसी तेजी आई कि बंद होने के वक्त सेंसेक्स 677 अंक उछलकर 81,796 पर जा पहुंचा. यही हाल निफ्टी का भी रहा. निफ्टी भी 227 अंक मजबूत होकर 24,946 पर कारोबार बंद किया. बैंक निफ्टी की बात करें तो 417 अंक चढ़कर 55,944 पर बंद हुआ. बाजार में आई इस तेजी के पीछे एक बड़ा कारण आईटी और मेटल शेयरों में आई बंपर रैली थी. निफ्टी आईटी और मेटल इंडेक्स दिन के आखिरी में 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी दिखाते हुए बंद हुए.
Nifty 50 Gainers
Ultratech +2.5%
SBI Life +2.7%
BEL +2.2%
HDFC Life +2.2%
Nifty 50 Losers
Tata Motors -3.4%
Dr Reddy’s -1.2%
Adani Ports -0.4%
Nifty IT Gainers
Persistent Sys +2.4%
Coforge Ltd +2.4%
Mphasis +2.4%
L&T Tech +2.2%
Nifty Realty Gainers
Prestige Est +2.5%
Anant Raj Ltd +1.8%
Sobha Ltd +1.4%
Phoenix Mills +1.3%
सुबह बाजार में दिखी थी सपाट ओपनिंग
शेयर बाजार में आज सुबह सपाट ओपनिंग देखने को मिली. सेंसेक्स और निफ्टी खुलने के बाद ही रफ्तार भरते नजर आए. सेंसेक्स 84 अंक टूटकर 82,473 पर खुला. निफ्टी 14 अंक मजबूत होकर 24,732 पर खुला. बैंक निफ्टी 27 अंक चढ़कर 55,527 पर खुला. हालांकी थोड़ी देर बाद ही सेंसेक्स 200 अंक उछल गया. ध्यान देने वाली बात ये है कि भारी बिकवाली के बाद निफ्टी ऑटो, रियल्टी और पीएसयू बैंक के शेयरों में बिकवाली देखी गई, लेकिन बाकी के सेक्टर तेजी के साथ कारोबार करते नजर आए.
इजरायल और ईरान के बीच जारी टकराव चौथे दिन भी नहीं थमा है. ताजा मिसाइल हमलों में ईरान के खुफिया प्रमुख सहित 224 लोगों की मौत की खबर है. इस बढ़ते तनाव को लेकर पूरी दुनिया चिंतित है. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए उम्मीद जताई है कि दोनों देश अब किसी समझौते की ओर बढ़ेंगे. उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि इजरायल और ईरान आपस में किसी डील पर पहुंचें ताकि संघर्ष खत्म हो सके.
मिडिल ईस्ट में बढ़ते इस तनाव का असर वैश्विक बाजारों पर भी साफ दिखा. शुक्रवार को अमेरिकी शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली. डाओ जोंस 770 अंक गिरकर बंद हुआ, जबकि टेक कंपनियों से भरे नैस्डैक इंडेक्स में भी 250 अंकों की गिरावट आई और यह दिन के निचले स्तर पर बंद हुआ.
इंटरनेशनल बाजार का क्या है हाल?
हालांकि सोमवार की शुरुआत थोड़ी बेहतर रही. GIFT निफ्टी 50 अंक चढ़कर 24800 के करीब पहुंच गया. वहीं अमेरिकी डाओ फ्यूचर्स में भी 50 अंकों की तेजी दिखी. जापान का निक्केई इंडेक्स भी 300 अंक उछला है.
इस बीच, सोने की कीमत में जबरदस्त तेजी आई है. घरेलू बाजार में सोना 1900 रुपये की तेजी के साथ 1 लाख 700 रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब पहुंच गया, जो अब तक का रिकॉर्ड हाई है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोना 2 महीने के उच्चतम स्तर 3460 डॉलर प्रति औंस के पास पहुंच गया. कच्चा तेल भी 1 प्रतिशत चढ़कर 75 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर कारोबार कर रहा है.
बाजार की गिरावट के बीच विदेशी निवेशकों (FIIs) ने शुक्रवार को 4700 करोड़ रुपये से ज्यादा की बिकवाली की. इसके उलट, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने लगातार 19वें दिन खरीदारी जारी रखते हुए 3000 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. कंपनी स्तर पर बात करें तो Sun Pharma को अमेरिका की दवा नियामक संस्था US FDA से बड़ा झटका लगा है. कंपनी के हलोल प्लांट को आठ आपत्तियां मिली हैं, जिससे निवेशकों की चिंता बढ़ गई है.
फोकस में रहेंगे ये शेयर
वहीं, Vedanta कंपनी का बोर्ड 18 जून को पहले अंतरिम डिविडेंड पर फैसला लेने वाला है. इसके लिए रिकॉर्ड डेट 24 जून तय की गई है. IPO बाजार की बात करें तो Oswal Pumps का पब्लिक इश्यू पहले दिन 42 प्रतिशत सब्सक्राइब हुआ है. इसका प्राइस बैंड 584 से 614 रुपये तय किया गया है. मार्केट एक्सपर्ट अनिल सिंघवी ने इस IPO से दूर रहने की सलाह दी है.
खेल जगत से बड़ी खबर यह है कि दक्षिण अफ्रीका ने 27 साल में पहली बार ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया है. फाइनल में दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया है.
Read More at www.zeebiz.com