महिला वनडे कप 2025 शेड्यूल का ICC ने किया ऐलान, जानिए वेन्यू और कितनी बार भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान

World Cup 2025: इस साल आईसीसी महिला वनडे विश्वकप 2025 खेला जाना है, जिसकी मेजबानी भारत के पास है। अब आईसीसी ने इस इवेंट के लिए शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। जहां पर भारत औकर पाकिस्तान के बीच महा-मुकाबले पर सभी की नजर है। ये दोनों टीमें कब और इस इवेंट में कितनी बार आमने-सामने होगी? ये मैच कहा खेले जाएंगे? जानिए…

नीतीश राणा के घर गूंजी किलकाली, एक नहीं दो बच्चों का हुआ जन्म

ICC ने जारी किया ODI World Cup 2025 का शेडयूल

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने सोमवार को महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 (World Cup 2025) का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। इस आईसीसी इवेंट की शुरुआत भारत और श्रीलंका के बीच मुकाबले से 30 सितंबर से होगी। वहीं, टूर्नामेंट का फाइनल मैच 2 नवंबर को खेला जाएगा। जैसा कि हमने आपको बताया कि इस बार विश्व कप की मेजबानी भारत के पास है। टीम इंडिया इस विश्वकप में जीत की दावेदार है।

जानिए वनडे World Cup 2025 में कब होगा भारत-पाकिस्तान मैच?

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के साथ ही पाकिस्तान की मेजबानी में हुई चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया मेजबान देश नहीं गई थी। टीम इंडिया के मैच यूएई में करवाए गए थे। जिसके चलते अब पाकिस्तान टीम भारत नहीं आएगी। पाकिस्तान के सभी मैच श्रीलंका में करवाए जाएंगे। आईसीसी वनडे विश्व कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच में 5 अक्तूबर को मैच खेला जाएगा, जोकि कोलोंबो में होगा।

कितनी बार होगा भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जब मेंस टीम इंडिया को बीसीसीआई ने पाकिस्तान नहीं भेजा था, इसके बाद पाकिस्तान बोर्ड द्वारा शर्त रखी गई थी कि अब पाकिस्तान टीम भी भारत नहीं जाएगी। याद दिला दे, साल 2023 में जब आईसीसी वनडे विश्वकप (World Cup 2025) खेला गया था, तब पाकिस्तान टीम भारत आई थी।

लेकिन अब विमेंस पाक टीम के सभी मैच कोलोंबो में खेले जाएंगे। वहीं, भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबलों के बारे में बात करें, तो 5 अक्तूबर को दोनों टीमों के बीच में लीग मैच होगा। अगर दोनों टीमें नॉकआउट मुकाबले में आमने-सामने आती हैं, तो एक और महामुकाबला हो सकता है।

ICC ODI World Cup 2025 में भारतीय टीम का शेड्यूल

तारीख मैच वेन्यू समय
30 सितंबर भारत बनाम श्रीलंका बेंगलुरु 3 बजे
5 अक्टूबर भारत बनाम पाकिस्तान कोलोंबो 3 बजे
9 अक्टूबर भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका वाइजैग 3 बजे
12 अक्टूबर भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वाइजैग 3 बजे
19 अक्टूबर भारत बनाम इंग्लैंड इंदौर 3 बजे
23 अक्टूबर भारत बनाम न्यूजीलैंड गुवाहाटी 3 बजे
26 अक्टूबर भारत बनाम बांग्लादेश बेंगलुरु 3 बजे

रोहित को मिली बड़ी जिम्मेदारी, 16 खिलाड़ियों संग जाएंगे यूके

Read More at hindi.cricketaddictor.com