FATF on Pahalgam Terror Attack: संयुक्त राष्ट्र की एंटी टेररिज्म संस्था FATF ने 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकवादी हमले की निंदा की है. FATF ने कहा कि यह हमले, बिना पैसे और आतंकवादी समर्थकों के बीच धन के लेन-देन के साधनों के बिना नहीं हो सकते थे.
कश्मीर की बैसरन घाटी में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 ने अपनी जान गंवा दी. इसके बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत 6 मई की देर रात सैन्य कार्रवाई कर पाकिस्तान और इसके अवैध कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में स्थित आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था.
इसके बाद दोनों देशों के बीच सैन्य संघर्ष छिड़ गया था जिसमें भारत ने पाकिस्तान के कई ठिकानों पर सटीक हमले किए और फिर 10 मई को दोनों देशों के बीच संघर्ष रोकने पर सहमति बनी थी.
FATF ने कहा कि ऐसे आतंकी हमले महज़ बंदूकों और बारूद से नहीं होते, बल्कि इनके पीछे एक गहरा और संगठित फाइनेंसियल नेटवर्क होता है, जो पैसों के सहारे आतंकवाद को जिंदा रखता है. FATF ने टेरर फंडिंग से निपटने के लिए रूपरेख तैयार करने और विभिन्न देशों की ओर से उस उपाय को अपनाए जाने पर ध्यान केंद्रित करते हुए कहा कि जब तक आतंकवाद पर यह पैसा बहता रहेगा तब तक आतंक का चेहरा बदलता रहेगा.
(ये स्टोरी अपडेट की जा रही है…)
Read More at www.abplive.com