315 रुपये महंगा हुआ सोना, चांदी की कीमत ₹1.06 लाख के पार, चेक करें लेटेस्ट रेट्स

Gold Price Today: सोने और चांदी की कीमतों में सोमवार को तेजी देखने को मिली और 24 कैरेट के सोने की कीमत (24K Gold Price) बढ़कर 99,300 रुपए प्रति 10 ग्राम से ज्यादा और चांदी की कीमत 1.06 लाख रुपए प्रति किलो को पार कर गई है. इंडिया बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) द्वारा जारी की गई कीमतों के मुताबिक, 24 कैरेट के सोने की कीमत 315 रुपए बढ़कर 99,373 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई है, जो कि शुक्रवार को 99,058 रुपए प्रति 10 ग्राम थी.

22 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत बढ़कर 91,026 रुपए हो गई है, जो कि पहले 90,737 रुपए प्रति 10 ग्राम थी. वहीं, 18 कैरेट के 10 ग्राम सोने का दाम बढ़कर 74,530 रुपए हो गया है, जो कि पहले 74,294 रुपए प्रति 10 ग्राम था. आईबीजेए की ऑफिशियल वेबसाइट पर सोने और चांदी की कीमतों को दिन में सुबह और शाम दो बार अपडेट किया जाता है.

ये भी पढ़ें- EPFO ने 7.7 करोड़ मेंबर्स को किया सावधान! कहा- एजेंटों से बचें, फ्री सर्विस के लिए न दें पैसे

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

चांदी का भाव भी उछला

सोने के साथ चांदी की कीमत में भी इजाफा देखने को मिला है. चांदी की कीमत 533 रुपए बढ़कर 1,06,700 रुपए प्रति किलो हो गई है, जो कि आखिरी कारोबारी दिन 1,06,167 रुपए प्रति किलो थी.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी के भाव

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत में गिरावट और चांदी की कीमतों में तेजी देखी जा रही है. खबर लिखे जाने तक सोने की कीमत 0.57% कम होने के बाद 3,433.27 डॉलर प्रति औंस और चांदी 0.30% की तेजी के साथ 36.46 डॉलर प्रति औंस पर थी.

तीन प्रमुख ट्रिगर्स पर रहेगा फोकस

एलकेपी सिक्योरिटीज में वीपी रिसर्च एनालिस्ट- कमोडिटी और करेंसी, जतिन त्रिवेदी ने कहा, आगे बढ़ते हुए, मार्केट पार्टिसिपेंट्स का ध्यान आगामी अमेरिकी ब्याज दर फैसला, ईरान और इजराइल के बीच बढ़ते तनाव और वैश्विक व्यापार वार्ता पर प्रगति, तीन प्रमुख ट्रिगर्स पर रहेगा. 

उन्होंने आगे कहा कि इन कारकों से सोने की कीमतों में अत्यधिक उतार-चढ़ाव रहने की उम्मीद है. कॉमेक्स गोल्ड के 3,290 से 3,450 डॉलर के बीच कारोबार करने की संभावना है, जबकि एमसीएक्स गोल्ड निकट भविष्य में 97,000 से 1,02,000 रुपए के बीच उतार-चढ़ाव कर सकता है.

1 जनवरी से अब तक 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का दाम 76,162 रुपए से 23,211 रुपए या 30.47 प्रतिशत बढ़कर 99,373 रुपए पर पहुंच गया है. वहीं, चांदी का भाव भी 86,017 रुपए प्रति किलो से 20,683 रुपए या 24.04% बढ़कर 1,06,700 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गया है.

Read More at www.zeebiz.com