प्रयागराज। यूपी में कानून व्यवस्था (Law and order) पर लगातार प्रश्न चिन्ह लग रहे हैं। आए दिन कोई न कोई ऐसी घटनाएं सामने आ रही है जो प्रदेश में व्याप्त ‘कानून राज’ को ठेंगा दिखा रही है। इसके साथ ही पुलिसिया व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर रही है। ऐसे में प्रयागराज (Prayagraj) से एक मामला और सामने आया है, जिसमें एक रोस्टोरेंट के बाहर बदमाशों ने बम फेंककर हमला किया है।
पढ़ें :- UP News: कार और बाइक की जोरदार भिड़ंत में पांच की दर्दनाक मौत, तीन लोग गंभीर रूप से घायल
यूपी कांग्रेस ने एक वीडियो पोस्ट कर योगी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने लिखा कि ‘योगीराज में अपराधी इतने बेखौफ हैं कि खुलेआम बमबारी कर रहे हैं। प्रयागराज (Prayagraj) में एक रेस्टोरेंट के बाहर बदमाशों ने बम फेंक कर हमला किया। होटल कर्मचारियों ने दुकान में छिपकर किसी तरह अपनी जान बचाई। योगी सरकार (Yogi Government) अराजकता और गुंडई का पर्याय बन चुकी है। योगी जी की ‘सख्त’ कानून व्यवस्था पर जितनी लानत भेजी जाएं वो कम है’।
योगीराज में अपराधी इतने बेखौफ हैं कि खुलेआम बमबारी कर रहे हैं।
प्रयागराज में एक रेस्टोरेंट के बाहर बदमाशों ने बम फेंक कर हमला किया। होटल कर्मचारियों ने दुकान में छिपकर किसी तरह अपनी जान बचाई।
योगी सरकार अराजकता और गुंडई का पर्याय बन चुकी है।
पढ़ें :- VIDEO-अखिलेश ने शेर सुनाकर भाजपा को घेरा, ‘एक दो जख्म नहीं पूरा बदन ज़ख्मों से सराबोर है, अब तो जख्म बेचारे भी परेशान हैं’
योगी जी की ‘सख्त’ कानून व्यवस्था… pic.twitter.com/Ihbwzv54Jj
— UP Congress (@INCUttarPradesh) June 16, 2025
बता दें कि कानून को इसी तरह ठेंगा दिखाने वाला एक और मामला हरदोई से सामने आया है। यहां बिलग्राम कस्बे में उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवती ने पेट्रोल पंप पर खुलेआम सेल्समैन को रिवॉल्वर सटाकर धमकाया। मामला बिलग्राम कस्बे के सांडी रोड स्थित HP पेट्रोल पंप का है। जहां CNG भरवाने को लेकर हुए विवाद में युवती और उसके परिजनों की दबंगई सामने आई।
पढ़ें :- 16वीं जनगणना में अपनाया जाए तेलंगाना मॉडल, कांग्रेस के दबाव में प्रधानमंत्री को जातिगत जनगणना की मांग के आगे झुकना पड़ा : जयराम रमेश
Read More at hindi.pardaphash.com