
जब भी किसी प्लेन क्रैश की खबर आती है, तो लोगों को पुराने हादसे भी याद आने लगते हैं. ऐसा ही एक किस्सा सालों पहले भी हुआ था, जिसमें बॉलीवुड के सुपरस्टार जितेंद्र मरते मरते बचे थे.

जितेंद्र ने कपिल शर्मा शो में बताया था कि वो 1976 में एक फ्लाइट से सफर करने वाले थे,जो बाद में क्रैश हो गई थी. उन्होंने बताया कि वो एयरपोर्ट तक पहुंच चुके थे,लेकिन फ्लाइट पकड़ने में उन्हें देरी हो गई थी, जिसके चलते किस्मत ने उन्हें एक झटके में बचा लिया .

उन्होंने बताया कि उस दिन करवा चौथ था और उनकी पत्नी चांद निकलने का इंतजार कर रही थीं. तभी शोभा का फोन आया और उन्होंने जितेंद्र से कहा कि घर वापस आ जाओ , चांद निकलने वाला है.

जितेंद्र को एयरपोर्ट पर बताया गया कि उनकी फ्लाइट 2 घंटे लेट है. उन्होंने सोचा कि तब तक घर जाकर करवा चौथ की रस्में निभा लें, जिसके बाद वो वापस घर आ गए और शोभा की जिद पर वापस एयरपोर्ट नहीं गए.

कुछ समय बाद उन्हें खबर मिली की जिस फ्लाइट में उन्हें जाना था , वो क्रैश हो गई है. ये बात जानकर उनके होश उड़ गए . उन्होंने माना है कि अगर वो उस दिन अपनी पत्नी शोभा कि बात न मानते तो शायद फिर वो आज हमारे बीच नहीं होते.

कपिल शर्मा शो के दौरान ये किस्सा साझा करते हुए उन्होंने बताया कि उस दिन उन्हें एहसास हुआ कि किस्मत और अपनों का प्यार अगर साथ हो, तो मौत भी हार मान जाती है.

आज भी जितेंद्र उस दिन को याद करते हैं, तो इमोशनल हो जाते हैं. वो खुद भी मानते हैं कि उनकी पत्नी ने केवल व्रत नहीं रखा था, बल्कि उनकी जान भी बचा ली थी.
Published at : 16 Jun 2025 05:50 PM (IST)
Tags :
Plane Crash Jeetendra
बॉलीवुड फोटो गैलरी
बॉलीवुड वेब स्टोरीज
Read More at www.abplive.com