Editor’s Take: बाजार की गिरावट के बीच विदेशी निवेशकों (FIIs) ने शुक्रवार को 4700 करोड़ रुपये से ज्यादा की बिकवाली की. इसके उलट, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने लगातार 19वें दिन खरीदारी जारी रखते हुए 3000 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. कंपनी स्तर पर बात करें तो Sun Pharma को अमेरिका की दवा नियामक संस्था US FDA से बड़ा झटका लगा है. कंपनी के हलोल प्लांट को आठ आपत्तियां मिली हैं, जिससे निवेशकों की चिंता बढ़ गई है. इस बीच मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने 5 ऐसे सवालों के जवाब दिए हैं, जिसके बारे में आज निवेशक जानना चाहते हैं.
आज के बड़े सवाल
1. युद्ध जारी तो क्या बिकवाली भी रहेगी जारी?
2. FIIs क्यों हैं बेचने के मूड में?
3. शुक्रवार को तेज गिरावट से बच गए, आज क्या होगा?
4. 24450 क्यों है सबसे अहम लेवल?
5. ट्रेडर्स और निवेशक क्या करें?
युद्ध जारी तो क्या बिकवाली भी रहेगी जारी?
– युद्ध थमने के संकेत दूर-दूर तक नहीं
– ऐसे में ऊपरी स्तरों पर बाजार का टिकना मुश्किल
– कच्चे तेल के दाम पर रखें पैनी नजर
– भारतीय बाजारों के लिए क्रूड के दाम सबसे बड़ा संकेत
– अगर दूसरे देश भी युद्ध में कूदे तो बिगड़ सकता है मामला
FIIs क्यों हैं बेचने के मूड में?
– FIIs का मूड तो खरीदारी का ही था
– युद्ध शुरू होने से पहले 3 दिन तक कैश में लगातार खरीदारी की
– अब बेच भी रहे हैं तो थोड़ा सा ही
– शुक्रवार को कैश मार्केट में `1264 Cr की छोटी बिकवाली की
– कैश, स्टॉक, इंडेक्स फ्यूचर्स मिलाकर FIIs की `4700 Cr की बिकवाली
– घरेलू फंड्स की लगातार रिकॉर्ड 19 दिनों से खरीदारी जारी
– शुक्रवार को घरेलू फंड्स की `3041 Cr की फिर से खरीदारी
– ऊपरी लेवल्स और मजबूत रुपए से FIIs की पिछले 3 महीनों में हुई अच्छी कमाई
शुक्रवार को तेज गिरावट से बचे, आज क्या होगा?
– किसी भी खबर के पहली बार आने पर होता है तुरंत और बड़ा रिएक्शन
– एक ही खबर पर बार-बार बाजार उतना रिएक्शन नहीं देता
– सभी को पता है कि युद्ध खत्म होने के संकेत मिलते ही लौटती है रिकवरी और तेजी
– हमारी इकोनॉमी मजबूत इसलिए शुक्रवार को day low पर खुलकर day high पर हुए बंद
– अब मामला और बिगड़ा तो ही बाजार में आएगी नई कमजोरी
– फिलहाल कमजोर Volatile और हो सकते हैं लेकिन पैनिक नहीं
24450 क्यों है सबसे अहम लेवल?
– निफ्टी ने 22 मई को 24464 के low से दी शानदार रिकवरी
– शुक्रवार को भी 24473 पर लिया सपोर्ट
– निफ्टी में नई कमजोरी 24450 के नीचे टिकने और बंद होने पर ही होगी
– बैंक निफ्टी ने 22 मई को 54576 के low से दी शानदार रिकवरी
– बैंक निफ्टी में बड़ी कमजोरी 54576 के नीचे टिकने और बंद होने पर ही होगी
– निफ्टी 24950-25150, बैंक निफ्टी 56400-56625 रेंज में आएगी मुनाफावसूली
ट्रेडर्स और निवेशक क्या करें?
– तेजी-मंदी दोनों की पोजीशन पर Strict Stoploss के साथ रिस्क मैनेजमेंट करें
– इंट्राडे पोजीशन कम से कम और ओवरनाइट पोजीशन ना रखें तो बेहतर
क्या करें निवेशक?
– जियो पॉलिटिकल टेंशन वाली घटनाओं का अंदाजा लगाना असंभव
– कब और कैसे शुरू होगी और कब खत्म, कुछ नहीं पता
– लेकिन एक बात पता है कि तनाव खत्म होने के बाद फिर से होती है रिकवरी और तेजी
– तब तक जो भी गिरावट हो आपको पोर्टफोलियो संभालना होगा
– ऐसी घटनाएं नए निवेश के लिए देती हैं गिरावट में Golden Chance
– शॉर्ट टर्म के लिहाज से निवेश किया है तो हल्की करें पोजीशन
– साल भर या इससे लंबा नजरिया है तो चिंता की बात नहीं
Read More at www.zeebiz.com