The Raja Saab Box Office Collection Prediction: प्रभास स्टारर ‘द राजा साब’ का मच अवेटेड टीज़र सोमवार को रिलीज़ कर दिया गया. मारुति की अपकमिंग तेलुगु ‘हॉरर फैंटेसी’ में निधि अग्रवाल, मालविका मोहनन और रिद्धि कुमार ने भी अहम रोल प्ले किया है. निर्माताओं ने चुनिंदा सिनेमाघरों में टीज़र की झलक दिखाई. वहीं टीजर देखने के बाद फैंस खुशी से उछल पड़े हैं. कई ने तो फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का भी प्रीडिक्शन कर दिया है.
द राजा साब का ट्रेलर हुआ रिलीज?
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर टीज़र शेयर किया. पोस्ट के साथ उन्होंने लिखा, “प्रभास इन एंड एज़ ‘द राजा साब’ – टीज़र आ गया है. 5 दिसंबर 2025 को रिलीज़. ये एक किंग-साइज़्ड एंटरटेनर लग रही है, जिसमें प्रभास सुपर फॉर्म में हैं. द राजा साब का मच अवेटेड टीज़र अब लाइव है. द राजा साब 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में उतरेगी.मारुति – कई सफल तेलुगु फिल्मों के निर्देशन के लिए जाने जाते हैं. फिल्म का निर्देशन करते हैं…टीजी विश्वप्रसाद द्वारा निर्मित… थमन एस ने संगीत दिया है.”
टीजर देखने के बाद फैंस ने कहा 1000 करोड़ कमाएगी फिल्म
प्रभास की द राजा साब का टीजर रिलीज होते ही वायरल हो रहा है. वहीं फैंस टीजर को खूब पसंद कर रहे हैं. और यहां तक कि इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर भी प्रीडिक्शन कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा, “एक और 1000 करोड़. भारत के वर्तमान में सबसे बड़े फिल्म सुपरस्टार को स्वीकार करने में मुझे कोई हिचकिचाहट नहीं है.” एक और ने लिखा, “ब्लॉकबस्टर.” वहीं एक अन्य ने लिखा, “नया एक्सपेरिमेंट, नया अवतार, बाप ऑफ एक्सपेरिमेंट.”
कैसा है द राजा साब का टीजर?
राजा साहब के टीज़र में एक बहुत बड़ी भूतिया हवेली दिखाई गई है, जिसमें भूत, प्रेत और एक गुप्त खजाना है. हवेली के मालिक राजा नहीं चाहते कि कोई और वहां रहे. प्रभास निधि से प्यार करते हैं और वीडियो के हिंदी वर्जन में निधि के लिए अपने प्यार का इज़हार करते हुए अभिनेता शाहरुख खान को भी सलाम करते हैं.
टीजर में प्रभास दो अलग-अलग लुक में दिखाई दे रहे हैं. दो मिनट के टीज़र क्लिप में शानदार वीएफएक्स और ग्रैंड विजुअल्स दिखाए गए है.
कब रिलीज होंगी द राजा साब?
यह फिल्म पहले 10 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी लेकिन इसे स्थगित कर दिया गया और अब यह 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ये भी पढ़ें- अभिषेक बच्चन से होने वाली थी करिश्मा की शादी, फिर किसकी वजह से टूटी थी इंगेजमेंट?
Read More at www.abplive.com