एशिया कप 2025 में पाकिस्तान के हर मैच में हार की दुआ करेंगे सूर्या, इस वजह से नहीं चाहेंगे एक भी मैच जीते

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 को लेकर काफी चर्चा चल रही है। सितंबर में होने वाले इस टूर्नामेंट की मेजबानी भारत के पास है। लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच खराब राजनीतिक रिश्तों की वजह से टीम इंडिया पड़ोसी देश की टीम के साथ खेलने से बचना चाहेगी।

यही वजह है कि टूर्नामेंट को लेकर काफी तनाव है। अब ये टूर्नामेंट होता है या नहीं ये तो आने वाले समय में ही पता चलेगा, लेकिन अगर ये टूर्नामेंट होता है। तो टी20 कप्तान सूर्याकुमार यादव भी नहीं चाहेंगे कि पाकिस्तान एक भी मैच जीते। अब इसके पीछे की वजहें बताते हैं

Asia Cup 2025 में अक्सर भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा जाता

जब एशिया कप (Asia Cup 2025) होता है, तो भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच एक से ज्यादा बार मैच होते हैं। इस बात की पूरी संभावना है कि अगर दोनों टीमें अच्छा प्रदर्शन करती हैं, तो दोनों के बीच करीब तीन बार मैच होने की संभावना है। अन्यथा दोनों का एक दूसरे से दो बार सामना होना लगभग तय है,

यही कारण है कि दोनों टीमें लंबे समय से एक ही ग्रुप में हैं। हाल के घटनाक्रमों की बात करें तो टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ एक भी मैच नहीं खेलना चाहती है। क्योंकि पहलगाम आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के बीच राजनीतिक संबंध अच्छे नहीं हैं।

टीम इंडिया पाकिस्तान के साथ मैच नहीं खेलना चाहती

ऐसे में पूरी संभावना है कि बीसीसीआई चाहेगा कि एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए पाकिस्तान भारत के ग्रुप में न हो। बीसीसीआई पाकिस्तान को दूसरे ग्रुप में रखने की पूरी कोशिश करेगा। अगर दूसरे ग्रुप में पाकिस्तान जाता है तो भारत यही चाहेगा की वह एक भी मैच नहीं जीते। ताकि वह अगले राउन्ड में जा ही नहीं सके।

अगर ऐसा हुआ तो भारत और पाकिस्तान की भिड़त एक बार भी एशिया कप में देखने को नहीं मिलेगी। यही एकमात्र वजह है कि सूर्या की कप्तानी वाली टीम इंडिया चाहेगी कि पाकिस्तान ग्रुप स्टेज के सभी मैच हार जाए।

क्यों भारत नहीं चाहेगा कि एक भी मैच जीते पाकिस्तान?

अगर पाकिस्तान एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में ग्रुप स्टेज के सभी मैच हार जाता है तो उसके लिए सुपर 4 राउंड में पहुंचना मुश्किल हो जाएगा। ऐसे में अगर वह सुपर राउंड में नहीं जाता है तो उसके फाइनल या सेमीफाइनल में पहुंचने का कोई चांस नहीं रहेगा। हालांकि, ये सारी चीजें तभी संभव हैं जब एशिया कप का आयोजन हो।

यूएई में हो सकता है टूर्नामेंट

गौरतलब है कि एशिया कप 2025 की मेजबानी को लेकर काफी चर्चा चल रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस टूर्नामेंट को यूएई में शिफ्ट किया जा सकता है। हालांकि, इस पर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है, ये मात्र मीडिया रिपोर्ट्स हैं। हालांकि अगर यूएई में ये टूर्नामेंट आयोजित होता है तो शारजाह और अबु धाबी, दुबई में इसके मुकाबले हो सकते हैं।

Read More at hindi.cricketaddictor.com